घर बैठे रोजगार देने के लिए हेल्प लाइन नम्बर शुरू किया गया
कुशीनगर- प्रभारी राजकीय फल संरक्षण केंद्र कुशीनगर ने बताया कि राजकीय फल संरक्षण केंद्र द्वारा खाद्द प्रसंस्करण में घर बैठे रोजगार देने के लिए हेल्प लाइन नम्बर शुरू किया गया है,इसमें गांव, कस्बों के इक्छुक युवक -युवतियां फल तथा सब्जियों को संरक्षित करने के लिए अर्ध प्रसंस्करण विधि का प्रयोग कर सकते हैं, अर्ध प्रसंस्करण द्वारा सुरक्षित फल तथा सब्जियों से निर्मित खाद्द पदार्थ तैयार कर सकते हैं|
जैसे अचार,पिसी खटाई,सांस,प्यूरी आदि इन पदार्थों को उचित मूल्य पर विक्री कर सकते हैं, उन्होंने बताया कि राजकीय फल संरक्षण केंद्र के मोबाइल न0 8858973721, व 9721613970 पर सम्पर्क कर उपरोक्त विधि सीख सकते हैं।