
बलिया - इस बार बारिश होने से पशु ,पंछी मानव एवं खेत मे लगी फसलों के लिये लाभदायक है। मौसम पूर्व अनुमान के अनुसार बर्षा हो रही है। जो तापमान 44 से.ग्रे. तक पहुंच गया था वह लुढक कर अधिकतम 33से.ग्रे तथा न्यनतम 25 सेग्रे पर आ गया । आचार्य नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौधौगिक विश्व विद्यालय कुमारगंज अयोध्या द्वारा संचालित कृषि विज्ञान केंद्र सोहाँव बलिया के अध्यक्ष प्रो. रवि प्रकाश मौर्य ने बताया कि पूर्वी उ.प्र. मे लतावर्गीय सब्जियों लौकी, कद्द्,नेनुआ, करेला, खीरा ,ककडी़, तथा अन्य भिण्डी ,टमाटर ,लोविया की फसलों के लिये हल्की बर्षा लाभदायक है। परन्तु खरबूज, तरबूज की मिठास कम होगी। उर्द मूँग मे फली आ गया है तो उसे लाभ होगा। गन्ना व मक्का की फसल के लिए लाभकारी है।
आधी तुफान से आम के फलों को गिरने की ज्यादा संम्भावना है। मौका मिलते ही खाली खेत की गहरी जुताई मिट्टी पलटने वाले हल से करें। इससे मिट्टी मे छिपे हानिकारक कीट एवं जीवाणु धूप लगने से मर जायेंगे।यह जुताई खरीफ फसलों के लिये काफी लाभकारी होगा। धान की नर्सरी जो पड़ी है उसे लाभ होगा।जो किसान धान की नर्सरी नही डाले है वे नर्सरी हेतु खेत की तैयारी करे तथा नर्सरी डाल दे।