E S M Aलागू किया गया
सुल्तानपुर - जिलाधिकारी सी इंदुमती ने अवगत कराया है कि विगत दिनांक 21 मई 2020 से शासन द्वारा E S M Aलागू किया गया है जिसके द्वारा किसी भी प्रकार का धरना प्रदर्शन, कार्य बहिष्कार आदि प्रतिबंधित है एवं लाकडाउन 31 मई 2020 तक प्रभावी है| ESMAका उल्लंघन किए जाने पर कठोर विधिक कार्यवाही की जाएगी अतःसमस्त कर्मचारियों से सहयोग की अपेक्षा एवं अपील की जाती है।