आनलाइन ऋण वितरण मेला का आयोजन किया गया

कुशीनगर - आज  मुख्यमंत्री ,उ0प्र0 के कर कमलों द्वारा आन लाइन  ऋण वितरण मेला का आयोजन वीडियों कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से एन0आई0सी0, कुशीनगर में प्रातः 10.00 बजे से किया गया, इस कार्यक्रम में जिला उद्योग केन्द्र, कुशीनगर द्वारा संचालित PMEGP, MYSY एवं ODOP तथा मुद्रा /MSME ऋण योजनाओं के तहत 20 लाभार्थियों को 121.40 लाख का ऋण वितरण कर चेक प्रदान किया गया, जिसमें रू0 28.375 लाख का अनुदान अनुमन्य है। इसमें कुल 181 लाभार्थियों को रोजगार भी सृजन हुआ है। इसके अतिरिक्त खादी ग्रामोंद्योग बोर्ड, कुशीनगर के 02 लाभार्थियों को रू0 5.00 लाख का ऋण विरण करतें हुए 1.25 लाख की सब्सिडी प्रदान की गयी है। इसमें 09 व्यक्तियोे को रोजगार संभव हुआ है। 

 

मुख्यमंत्री  जी द्वारा स्वरोजगार परक MSME की उक्त ऋण योजनाओं में मुख्य मंत्री युवा स्वरोजगार योजना एवं एक जनपद एक उत्पाद सहायता योजना के साथ-साथ विभाग द्वारा संचालित प्रशिक्षण योजनओं में विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना एवं ओडीओपी टूलकिट प्रशिक्षण योजना आदि सभी योजनओं के लाभ प्रदान करने के लिये MSME विभाग का एकीकृत पोर्टल http;//diupmsme.upsdc.gov.in का उद्घाटन करतें हुये शुभारम्भ किया गया। इस पर जनपद के उद्यमी आनलाइन आवेदन कर सभी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते है। साथ ही इस के लिये MSME साथी APP का भी आॅनलाइन शुभारम्भ किया गया है। 

 

इस अवसर पर जिलाधिकारी भूपेन्द्र एस0 चौधरी, मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार अग्रणी जिला प्रबन्धक सुनील त्यागी, उपायुक्त उद्योग अभय कुमार सुमन, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी ए0के पाल के साथ - साथ जिले के लाभार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य