आनलाइन ऋण वितरण मेला का आयोजन किया गया
मुख्यमंत्री जी द्वारा स्वरोजगार परक MSME की उक्त ऋण योजनाओं में मुख्य मंत्री युवा स्वरोजगार योजना एवं एक जनपद एक उत्पाद सहायता योजना के साथ-साथ विभाग द्वारा संचालित प्रशिक्षण योजनओं में विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना एवं ओडीओपी टूलकिट प्रशिक्षण योजना आदि सभी योजनओं के लाभ प्रदान करने के लिये MSME विभाग का एकीकृत पोर्टल http;//diupmsme.upsdc.gov.in का उद्घाटन करतें हुये शुभारम्भ किया गया। इस पर जनपद के उद्यमी आनलाइन आवेदन कर सभी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते है। साथ ही इस के लिये MSME साथी APP का भी आॅनलाइन शुभारम्भ किया गया है।
इस अवसर पर जिलाधिकारी भूपेन्द्र एस0 चौधरी, मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार अग्रणी जिला प्रबन्धक सुनील त्यागी, उपायुक्त उद्योग अभय कुमार सुमन, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी ए0के पाल के साथ - साथ जिले के लाभार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।