आगामी खरीफ हेतु निर्धारित बातों का ध्यान रखें- जिलाधिकारी
देवरिया - जिलाधिकारी अमित किशोर ने खरीफ अभियान 2020 के तहत जनपद के कृषकों से अपेक्षा किया है कि वे आगामी खरीफ हेतु निर्धारित बातों का ध्यान रखें, यथा - कृषक अपने खेतों की गहरी जुताई रिवर्सेबुल एम0बी0 प्लाऊ (मिट्टी पलट हल) अवश्य कराएं, जिससे कि मृदा की संरचना ठीक हो भूमि की जल अवशोषण क्षमता में वृद्धि हो। जिन खेतों में धान की रोपाई की जानी है उनमें ज्यादा से ज्यादा लेजर लैंड लेवलर के माध्यम से समतलीकरण किया जाए।
कृषि विभाग द्वारा हरी खाद हेतु कृषको को 436 कु० ढैंचा का बीज अनुदान पर उपलब्ध कराया गया है, उन्हें भी किसान अपने खेतों में बुवाई कर 30 से 45 दिनों में पलटाइ करा दें, जिससे कि मृदा का स्वास्थ्य ठीक हो।
कृषि विभाग द्वारा जनपद के 16 विकास खंडों के बीज गोदामों पर धान बीज की 7-8 प्रजाति यथा- एम0यू 0-7029, फाउंडेशन (नाटी मंसूरी), एच0यू0आर-917 (मालवीय सुगंधा), सियाट्स-पी0 आर0-121, इंप्रूव साम्भा, सी0ओ0-51, सहभागी धान एवं बी 0पी0टी0-5204 पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है जिससे कृषक अनुदान प्राप्त कर सकते हैं।