22 मार्च से अग्रिम आदेश तक जनपद न्यायालय एवं बाह्य न्यायालय कसया के संचालन हेतु जारी की गई गाइड लाइन
कुशीनगर -कोरोना वायरस के कारण लाकडाउन के दौरान 22 मई से जिला न्यायाधीश, प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय, अपर सत्र न्यायाधीश, विशेष न्यायाधीश, एस0सी0/एस0टी0 सहित उक्त के पास्को एक्ट,कोर्ट स0 -1 ,कोर्ट स0-4/गैंगेस्टर एक्ट, विद्युत् एक्ट, किशोर न्याय बोर्ड,मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, सिविल जज सी0डि0,/जू0डि0, के अतिरिक्त अर्जेंट केस हेतु वरिष्ठ प्रथम अपर जिला सत्र न्यायाधीश, संचालित होगा।
इसी प्रकार बाह्य न्यायालय कसया कुशीनगर स्थित अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, जो बुधवार एवं शनिवार को तथा अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के अवकाश में रहने दौरान न्यायिक मजिस्ट्रेट कसया का का न्यायालय संचालित रहेगा।अन्य न्यायालयों में कार्य शुरू होंगा।
उक्त जानकारी जनपद न्यायाधीश विनोद कुमार III ने देते हुए बताया कि उक्त संचालित न्यायालयों में तृतीय श्रेणी कर्मचारियों की कम उपस्थिति में द्वितीय लिपिक तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को निर्धारित मानक के अनुसार उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।
उन्होने बताया कि उपरोक्त संचालित न्यायालयों द्वारा नवीन/ लंबित मामलों सम्बंधित एडमिशन कार्य, लंबित /नवीन जमानत ,अग्रिम जमानत,अर्जेंट निषेधाज्ञा सम्बन्धी ,व अन्य लंबित आदेश/लंबित कार्य किये जायेंगे।
इस दौरान सभी न्यायिक अधिकारी, अधिवक्ता, कर्मचारी कोरोना वायरस के प्रोटोकाल, सामाजिक दूरी, मास्क एवं सेनेटाईजर का प्रयोग करेंगे। उन्होने बताया कि कम्पिऊटर केंद्र पर उपस्थित अधिवक्ताओं को ई कोर्ट ऐप्प सम्बन्धी जानकारी दी जाएगी
उन्होंने बताया कि उच्च न्यायालय के निर्देश पर ई-मेल dckus46@gmail.com तैयार किया गया है, जिस पर जमानत प्रार्थना पत्र, अग्रिम जमानत प्रार्थना पत्र एवं अन्य आवश्यक प्रार्थना पत्र एवं लिखित बहस प्राप्त करने के लिए किया जा सकता है।
उन्होने बताया कि अधिवक्ता एवं वादकारियों की सहायता के लिए हेल्प लाईन नम्बर- मो0नं0-8009055040 संचालित किया गया है। न्यायालय परिषर में केवल उन्ही अधिवक्ताओं को प्रवेश की अनुमति होंगी, जिनके मुकदमें उस तिथि को न्यायालय में निर्धारित होंगे। वादकारी एवं अन्य प्रतिनिधियों का न्यायालय परिसर में प्रवेश पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेंगा।
उन्होने निर्देश दिया है कि जनपद न्यायालय परिसर में संचालित होने से पूर्व तथा उसके बाद प्रतिदिन सेनेटाइज कराया जायेंगा एवं आने-जाने वालो का थर्मल स्कैनिग कराया जायेंगा।