टेलीफोन के माध्यम से चिकित्सकीय परामर्श लेने की व्यवस्था की गई
कुशीनगर - मुख्य सचिव कार्यालय उ0प्र0 शासन द्वारा कोविड-19 के नियंत्रण एवं रोकथाम के लिये उच्च स्तरीय समीक्षा के क्रम में बिन्दुवार कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 नरेंद्र गुप्ता ने बताया कि सामान्य रोगियों (जो पूर्व में ओ0पी0डी0 में आते थे) के ईलाज हेतु टेलीमेडिसिन/टेलीफोन के माध्यम से चिकित्सकीय परामर्श लेने की व्यवस्था की गई है|
इस हेतु चिकित्सकों के टेलीफोन नम्बर व उनके परामर्श हेतु निर्धारित समय की जानकारी जन सामान्य को उपलब्ध कराये जाने एवं टेलीफोन नम्बर की सूची तैयार करा ली गई है, यदि किसी मरीज को रक्त आदि की जाॅच आवश्यक हो, तो सैम्पल के होम कलेक्शन की व्यवस्था भी करा ली जाए। उन्होने बताया निजी चिकित्सकों द्वारा टेलीमेडिसिन सुविधा उपलब्ध कराये जाने की स्वेच्छा व्यक्त की गयी है।
1- एम0डी0मेडिसिन वरिष्ट फिजिशियन डा0 जी0पी0 राय मो० न० 9415213778 निर्धारित समय 12.00 से 2.00 बजे तक।
2- एम0डी0, शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ डा0 विजेन्द्र कुमार तिवारी मो० न० 9919885881 निर्धारित समय 12.00 से 2.00 बजे तक।
3- एम0डी0 शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ डा0 कमलेश वर्मा मो० न० 9621067621 निर्धारित समय 12.00 से 2.00 बजे तक।
4- एम0एस0 स्त्री रोग विशेषज्ञ डा0 अनुपमा शुक्ला मो० न० 9415213736 निर्धारित समय 12.00 से 2.00 बजे तक।
5- एम0सी0एच0 यूरोलाजी गुर्दा पथरी मूत्र रोग विशेषज्ञ डा0 अरूण कुमार द्विवेदी मो० न० 8619274750 निर्धारित समय 12.00 से 2.00 बजे तक।
6- एम0डी0 एस0 दन्त रोग डा0 सतेन्द्र कुमार तिवारी मो० न० 9839943210 निर्धारित समय 12.00 से 2.00 बजे तक।
7- एम0सी0 एच0 न्यूरों ब्रेन एवं नस एम0 सी0 एच0 डा0 संतोष कुमार सिंह मो० न० 9554338169 निर्धारित समय 12.00 से 2.00 बजे तक।
8- डी0एम0 कार्डियोलाजी हदय रोग विशेषज्ञ डा0 दीपक वर्मा मो० न० 9336708650 निर्धारित समय 12.00 से 2.00 बजे तक।
9-एम0एस0 नेत्र रोग विशेषज्ञ डा0 के0डी0 सिंह मो० न० 9792533543 निर्धारित समय 12.00 से 2.00 बजे तक।
10- एम0एस0 हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ डा0 शुभ लाल मो० न० 8318231113 निर्धारित समय 12.00 से 2.00 बजे तक।
11-एम0एस0 सर्जरी शल्य चिकित्सक डा0 एस0बी0 कुशवाहा मो० न० 953467761 निर्धारित समय 12.00 से 2.00 बजे तक।