सम्पूर्ण भारत में लॉक डाउन की अवधि 3 मई तक के लिए बढ़ाई गयी


नयीदिल्ली - आज प्रात: 10 बजे राष्ट्र को संबोधित  करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि covid- 19 से बचाव हेतु सोशल डिसटेन्स  अति आवश्यक है , अत: राष्ट्र हित हेतु लॉक डाउन की अवधि 3 मई तक के लिए बढ़ाई जा रही है | उन्होंने लोगो से घरो में रहने को कहा , तथा परिवार के बुजुर्गो की ज्यादा देखभाल करने को प्राथमिकता दी | उन्होंने यह भी बताया कि कुछ राज्यों में शर्तो के साथ 20 अप्रैल से जरूरी कार्यो को करने की छुट दी जा सकती है |


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य