समाजसेवी बिना प्रशासन की अनुमति के लंच पैकेट नही बाँट सकते
देवरिया - जिलाधिकारी अमित किशोर ने बताया है कि समाजसेवियों एवं अन्य इच्छुक जनों को लॉक डाउन की अवधि में लोगों में सहयोगार्थ वितरित किए जा रहे खाद्य सामाग्रियों एवं लंच पैकेट को वितरित किए जाने के पूर्व जिला प्रशासन के संज्ञान में लाना तथा अनुमति लेना आवश्यक होगा। बिना प्रशासन के जानकारी में लाये व बिना अनुमति के वितरण कदापि न करें। इच्छुक व्यक्ति प्रशासन से संपर्क कर, उसकी जानकारी दें और अनुमति लें,उसके उपरांत लंच पैकेट(भोजन), खाद्य सामाग्री आदि का वितरण करेंगे। उन्होंने कोरोना वायरस के बचाव कार्यो से जुड़े अन्य अधिकारियों/कर्मचारियों को भी इसका पालन कराए जाने का निर्देश भी दिया है।