प्रधानमंत्री राहत कोष में योगदान करें - रमापति राम त्रिपाठी
नई दिल्ली - आज प्रात: देवरिया सांसद रमापति राम त्रिपाठी ने निष्पक्ष प्रतिनिधि संपादक से दूरभाष वार्ता के दौरान कहा कि आज पूरा विश्व covid - 19 के संक्रमण से जूझ रहा है | ऐसे मौके पर हम सभी को धैर्य रखते हुए लॉक डाउन का पालन करना चाहिए | प्रधानमंत्री जी ने जो भी फैसला लिया है वो राष्ट्रहित में है | उन्होंने प्रधानमंत्री राहत कोष में योगदान करने की अपील भी की तथा लोगो से घरो में रहने को कहा|