प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत आधार डाटा के संशोधन के लिए टीम गठित
देवरिया- उप कृषि निदेशक डा0ए0के0मिश्र ने बताया है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत आधार मिसमैच एवं इनवैलिड आधार के डाटा को संशोधित करने की कार्यवाही विभिन्न स्तर पर निरंतर की जा रही है। कोरोना वायरस (कोविड-19) के संभावित प्रभाव को कम करने तथा कृषको की सुविधा के दृष्टिगत कंप्यूटर ऑपरेटर/कर्मचारियों का एक दल गठित किया गया है, जो व्हाट्सएप के माध्यम से प्राप्त होने वाले आधार के संशोधन पी०एम० किसान से संबंधित समस्याओं के निस्तारण का कार्य, अपने कार्यालय/बीज भंडार अथवा घर से राजकीय कार्य का निस्तारण, जैसी स्थिति हो, संपादित किया जाना सुनिश्चित करेंगे।
उन्होंने पूर्ण विवरण में बताया है कि जनपद स्तर पर तैनात कार्मिक अमरेश तिवारी का व्हाट्सएप मोबाइल नंबर 99195 25740 है। इसी प्रकार विकासखंड भटनी के कार्मिक अभय पांडेय का व्हाट्सएप मोबाइल नंबर 94505 46090, सदर के कार्मिक शशिकांत शुक्ला 99845 69336, पथरदेवा का इरशाद आलम 8756128216, तरकुलवा का प्रमोद चौधरी 9792796261, बैतालपुर रविप्रताप मिश्रा का 8922912206, रामपुर कारखाना आदित्या पाण्डेय का 99352 79499, देसही देवरिया जयराम सैनी का 9919114795, गौरी बाजार सूरज कुशवाहा का 9450348814, रुद्रपुर मिथिलेश शर्मा का 8874 253 870, भलुअनी धर्मेन्द्र सिंह का 9984998377, सलेमपुर अमरनाथ कुशवाहा का 8933809782, बरहज अनूप का 9938116552, लार आशुतोष मिश्रा का 9565156993, भागलपुर सुशील कुशवाहा का 9554124464, भाटपाररानी राजेश यादव का 9453928502 तथा बनकटा के इस कार्य हेतु तैनात कर्मिके रोहित तिवारी व्हाट्सएप मोबाइल नंबर 8052248060 है।
उप कृषि निदेशक ने कार्मिकों को निर्देशित किया है कि वह अपने मोबाइल पर प्राप्त होने वाले आधार की कॉपी के अनुरूप पोर्टल पर आधार का शुद्धिकरण करते हुए प्रतिदिन किए गए कार्यों की सूचना संबंधित बीज भंडार प्रभारी एवं वंश गोपाल सिंह त०स०के व्हाट्सएप 78005 81220 को उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करें। वंश गोपाल सिंह के द्वारा प्रतिदिन की सूचना को संकलित कर मुझे प्रस्तुत करेंगे।