प्रधानमंत्री के सम्बोधन का सीधा प्रसारण डीएम सहित अन्य अधिकारियों ने किया अवलोकन
सुलतानपुर- पंचायतराज दिवस के अवसर पर मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आज वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से देश भर के सरपंचों से बातचीत की इस दौरान प्रधानमंत्री ने ‘‘ई-ग्राम स्वराज‘‘ पोर्टल एवं ‘‘स्वामित्व‘‘ योजना का शुभारम्भ किया। प्रधानमंत्री जी ने सभी को आत्म निर्भर रहने का संदेश दिया तथा गांवों में लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के लिये दो गज दूरी बनाये जाने का संदेश दिया। उक्त संदेश को विकास भवन के प्रेरणा सभागार कक्ष में लाइव टेलीकास्ट के माध्यम से सुना गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती, मुख्य विकास अधिकारी रमेश प्रसाद मिश्र एवं जिला पंचायतराज अधिकारी तथा समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।