निराश्रित महिला पेंशन के लाभार्थियों को पेंशन की धनराशि बैंक खाते में प्रेषित

सुल्तानपुर -  कोविड- 19 से उत्पन्न विषम परिस्थितियों के दृष्टिगत मुख्यमंत्री उत्तर  प्रदेश सरकार द्वारा दिए गये निर्देशों के अनुपालन में जिलाधिकारी सी ० इंदुमती द्वारा निदेशालय , महिला कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा संचालित मृत्युपरान्त निराश्रित महिला पेंशन योजना के अंतर्गत जनपद के कुल 34670 लाभार्थियों को पेंशन माह अप्रैल व मई 2020 रु (500 प्रतिमाह की दर से 2 माह का रु ०1000 ) धनराशि अग्रिम सम्बंधित के बैंक खाते में भेजी जा चुकी है |


जिलाधिकारी ने सभी लाभार्थियों से अनुरोध किया है कि सोशल डिस्टेंस बनाकर बैंकों से अपनी धनराशि निकाल कर जीवन यापन करें और लॉक डाउन का पूर्णरूपेण अनुपालन करे | 


     


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य