मजदूरों का वेतन भुगतान 10 अप्रैल तक कर दें - मनीष कुमार
कुशीनगर - श्रम प्रवर्तन अधिकारी मनीष कुमार सिंह ने जनपद में कोविड-19 के कारण अस्थाई (लाकडाउन) रूप से बन्द किये गये कारखानों, दुकानों/वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों के मालिकों व प्रबन्धकों को निर्देशित किया है कि अपने यहा नियोजित सभी श्रमिकों को मजदूरी/वेतन का भुगतान विलम्बतः 10 अप्रैल, 2020 तक कर दे, एंव/वेतन भुगतान की सूचना से श्रम विभाग को अनिवार्य रूप से अवगत करायें। इस अवधि के बाद अगर किसी श्रमिक द्वारा मजदूरी भगुतान न होने की शिकायत प्राप्त होती है तो सम्बन्धित सेवायोजक के विरूद्व महामारी रोग अधिनियम 1897 के तहत एफ0आई0आर0 दर्ज कराने की कार्यवाही की जायेगी।