मजदूरों का वेतन भुगतान 10 अप्रैल तक कर दें - मनीष कुमार

कुशीनगर - श्रम प्रवर्तन अधिकारी मनीष कुमार सिंह ने जनपद में कोविड-19 के कारण अस्थाई (लाकडाउन) रूप से बन्द किये गये कारखानों, दुकानों/वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों के मालिकों व प्रबन्धकों को निर्देशित किया है कि अपने यहा नियोजित सभी श्रमिकों को मजदूरी/वेतन का भुगतान विलम्बतः 10 अप्रैल, 2020 तक कर दे, एंव/वेतन भुगतान की सूचना से श्रम विभाग को अनिवार्य रूप से अवगत करायें। इस अवधि के बाद अगर किसी श्रमिक द्वारा मजदूरी भगुतान न होने की शिकायत प्राप्त होती है तो सम्बन्धित सेवायोजक के विरूद्व महामारी रोग अधिनियम 1897 के तहत एफ0आई0आर0 दर्ज कराने की कार्यवाही की जायेगी। 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य