कृषि एवं औद्यानिक फसलों के परिवहन को सुगमता की दृष्टि से किसान रथ एप किया गया लांच


सुलतानपुर - जिला उद्यान अधिकारी रणविजय सिंह ने जनपद के समस्त कृषकों, खाद्य प्रसंस्करण उद्यमियों, शीतगृहों स्वामियों, शहद उत्पादकों, औद्यानिक संगठन (डोर स्टेट डिलीवरी में लगे हुए) को सूचित किया है कि भारत सरकार के कृषि एवं सहकारिता मंत्रालय द्वारा कृषि एवं औद्यानिक फसलों के परिहवन को सुगम करने के उद्देश्य से ‘‘किसान रथ‘‘ एप लांच किया गया है, जो उत्पादकों, व्यापरियों एवं प्रसंस्करण कर्ताओं के लिये उपयोगी है। निदेशालय उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण उ0प्र0 लखनऊ में परामर्श एवं समस्याओं के निराकरण हेतु एक कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जिसका दूरभाष नं0- 0522-2231023 है पर आवश्यकतानुसार संपर्क किया जा सकता है। 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य