कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु ओम प्रकाश ने 25,000 का सहयोग दिया
देवरिया - covid- 19 महामारी के संक्रमण से बचाव एवं राहत कार्यो के लिए ( पूर्व चेयरमैन ) जिला -सहकारी बैंक देवरिया ,कुशीनगर , एवं क्षेत्रीय सह -संयोजक सहकारिता गोरखपुर ओम प्रकाश मौर्य ने 25,000 का चेक जिलाधिकारी देवरिया को दिया |जिलाधिकारी अमित किशोर ने इस योगदान के लिए सराहना की तथा ऐसे कार्यों में बढ़ -चढ़ कर अपनी भागीदारी देने की अपील की |