जिलाधिकारी देवरिया ने बैकुंठपुर में मास्क एवं सेनिटाइजर बांटा

देवरिया - जिलाधिकारी अमित किशोर ने सदर ब्लाक अंतर्गत बैकुंठपुर के मुसहर टोले  में लगभग 100 मास्क एवं सेनिटाइजर कीट का वितरण किया | सामग्री वितरण में उन्होंने सोशल डिस्टेंस का  भी ध्यान रखा  | उन्होंने सभी लोगो को लॉक डाउन का पालन करने के साथ - साथ ,  यदि गाँव में बाहर से कोई व्यक्ति आता है तो प्रशासन को सूचित करने को कहा | इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी आलोक दत्त उपाध्याय , प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सक सरोज कुमार , ए ० डी ० ओ ० पंचायत चन्द्र भूषण तिवारी आदि लोग मौजूद रहें |   


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य