फ़ीस के लिए दवाब न बनाये विद्यालयी संस्थाएं - अमित किशोर
देवरिया- जिलाधिकारी अमित किशोर लॉकडाउन के दृष्टिगत जनपद के समस्त प्रधानाचार्यो को राजकीय/ सहायता प्राप्त/ वित्तविहीन, बेसिक/माध्यमिक विद्यालय, हिंदी माध्यम/अंग्रेजी माध्यम/ सी०बी०एस०ई०/ आई०सी०एस०ई०/ संस्कृत बोर्ड/ यू०पी० बोर्ड के सभी विद्यालयो में अध्ययनरत छात्रों की माह अप्रैल,मई व जून 2020 की अग्रिम फीस जमा करने के लिए किसी प्रकार का कोई दबाव न बनाने और न ही किसी भी छात्र का नाम फीस के अभाव में न काटे जाने का निर्देश दिया है। साथ ही उन्होंने कहा है कि किसी भी छात्र को ऑनलाइन पढ़ाई से फीस जमा न करने के अभाव में वंचित न किया जाए। उन्होंने कहा है कि उक्त 3 माह की फीस सत्र के आगामी माहों की फीस के साथ क्रमशः समायोजित कर फीस जमा करने का चार्ट तैयार कर अपने स्तर से समस्त अभिभावकों को प्रधानाचार्य अवगत करायेंगे ।