एक्टिव पैसिव दल के आवश्यक सुविधाओ की व्यवस्था की गयी
कुशीनगर - कोरोना को राष्ट्रीय आपदा घोषित किए जाने के उपरांत संक्रमित व्यक्तियों को उचित चिकित्सकिय व्यवस्था उपलब्ध कराने हेतु प्रशासन ने चिकित्सकों के एक्टिव पैसिव दल बनाकर उनको अलग-अलग रहने एवं सभी प्रकार की आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए जिम्मेदारी निर्धारित करते हुए व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं जिलाधिकारी कुशीनगर भूपेंद्र एस चैधरी ने इस कार्य के संपादन हेतु होटल ओम रेजिडेन्सी, कसया, कुशीनगर तथा होटल मेटेयी, (Metteyye) कुशीनगर के होटलों के सभी मूलभूत सुविधाओं एवं संसाधनों के साथ अधिग्रहित कर लिया है जिसमें तात्कालिक प्रभाव से 25 -25 कमरे स्वच्छ शौचालय जनरेटर सुबह का नाश्ता दोपहर का भोजन शाम की चाय और रात के भोजन की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं ओम रेजिडेन्सी, कसया, कुशीनगर तथा होटल मेटेयी, (Metteyye) के लिए उप जिलाधिकारी कसया को अधिग्रहित कर अभिरक्षा प्राप्त करने वाले अधिकारी के रूप में नामित किया गया है साथ ही उसका हस्तांतरण करते हुए सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु क्षेत्राधिकारी कसया को नामित किया गया है|
जिलाधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमित रोगी के उपचार हेतु चिकित्सकीय दल (टीम वन)कार्यरत रहेगा तो टीम -2 पैसिव दल कवारेंटाईन में रहेगा। और इस समय टीम 15 दिनों की सेवा देने के उपरांत टीम वन एक्टिव दल को क्वॉरेंटाइन किया जाएगा और पैसिव दल अपनी सेवाएं प्रदान करेगा इस प्रकार सभी चिकित्सा कर्मियों को सभी प्रकार की आवश्यक सुविधाओं के साथ-साथ परिवहन की सुविधा प्रदान करते हुए उन्हें क्वॉरेंटाइन की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है।