ई- मेल और व्हाट्सएप द्वारा लिया जायेगा जीवित प्रमाण - पत्र

देवरिया-   वरिष्ठ कोषाधिकारी कुलदीप सरोज ने  प्रति वर्ष माह मार्च-अप्रैल में जीवित प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने वाले कोषागार देवरिया के पेंशनरों/ पारिवारिक पेंशनरों को अवगत कराया  है कि कोविड-19 संक्रमण के नियंत्रण हेतु घोषित लॉक डाउन में कोषागार में आने से बचें।


घर पर रह कर सादे कागज पर फोटोयुक्त प्रार्थना पत्र जो वरिष्ठ कोषाधिकारी देवरिया को संबोधित हो तथा जिसमे पेंशनर का नाम, पी0पी0ओ0 संख्या, विभाग का नाम, बैंक का नाम, बैंक खाता संख्या, आधार नंबर, पैन नंबर तथा स्पष्ट हस्ताक्षर अंकित हो, ई-मेल के पत्ते todeo@nic.in अथवा व्हाट्सएप नंबर 87659 23701 पर 30 अप्रैल समय अपराह्न 2:00 बजे तक भेज दें।


  इस आधार पर माह मार्च 2020 एवं अप्रैल 2020 की पेंशन निर्गत कर दी जाएगी।  लॉक डाउन खुलने के उपरांत नियमानुसार निर्धारित प्रारूप पर जीवित प्रमाण पत्र प्राप्त होने पर ही आगामी माहों की पेंशन देय होगी। 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य