डीएम और एसपी ने लॉक डाउन के अनुपालन का जायजा लिया
पुलिस अधीक्षक डा0 श्रीपति मिश्र ने पुलिस विभाग को लॉक डाउन का अनुपालन कराए जाने के निर्देश दिए। कहा कि सभी लोगो को मास्क लगाना अनिवार्य है तथा सोशल डिस्टेंसिंग व लॉक डाउन का अनिवार्य रूप से पालन करना होगा। उल्लंघन की दशा में कार्यवाही की जाएगी।
इस दौरान उप जिलाधिकारी सलेमपुर संजीव कुमार यादव, क्षेत्राधिकारी वरुण कुमार मिश्र, वाणिज्य कर अधिकारी सहित स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी गण सहित अन्य संबंधित जन उपस्थित रहे।