257 कंबाईन मालिकों को पास जारी किया गया
देवरिया- उप कृषि निदेशक डा०ए०के०मिश्र ने बताया है कि कोविड-19 वायरस के कारण लॉकडाउन के समय जनपद में रबी फसलों की कटाई मुख्यतः गेहूं हेतु कंबाईन हारवेस्टर चलाने हेतु कुशल चालक/फोरमैन मैकेनिक को प्रदेश के दूसरे जनपदों से यथा- शाहजहांपुर, लखीमपुरखीरी, बरेली, सहारनपुर, रामपुर, गोंडा अयोध्या, पीलीभीत आदि जनपदों से लाने हेतु लगभग 257 कंबाईन मालिकों को पास जारी किया जा चुका है, जिसमें लगभग 800 से ज्यादा कुशल चालक व फोरमैनो व मकैनिको की आमद जनपद में हो चुकी है, जिसके तहत जनपद में गेहूं, सरसों, मटर की कटाई व मड़ाई का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है।
उन्होंने यह भी बताया कि लगभग पिछले 10 दिनों में कृषि भवन देवरिया में आए सभी कृषको को व्यापक रूप से कोविड-19 के संबंध में जागरूक किया गया व फसल कटाई मड़ाई के समय रखी जाने वाली सावधानियों के बारे में भी जागरूक किया गया है।