1.5 करोड़ तक की ऋण सहायता केले का कोल्ड स्टोरेज, चिप्स,एंव केले के व्यापार हेतु मिलेगा
कुशीनगर- उपायुक्त उद्योग अभय कुमार सुमन ने बताया कि एक जनपद एक उत्पाद योजनान्तर्गत पूर्व में जनपद कुशीनगर हेतु चयनित केला रेशा उत्पाद के साथ अतिरिक्त उत्पाद के रूप में केले के सम्पूर्ण उत्पाद हेतु शासन की अनुमति प्राप्त हो गयी है। अब एक जनपद एक उत्पाद सहायता योजना में जिले का कोई भी लाभार्थी 1.5 करोड़ तक की ऋण सहायता केले का कोल्ड स्टोरेज, राइपनिंग प्लान्ट, केला चिप्स, उद्योग एंव केले का व्यापार करने हेतु प्राप्त कर सकता है, जिस पर शासन द्वारा 10 से 25 प्रतिशत तक का अनुदान भी अनुमन्य होगा।
उन्होंने बताया कि उद्यमी गण इस कार्य हेतु किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग एंव उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, कुशीनगर से सम्पर्क स्थापित कर सकते है। साथ ही उन्होंने जनपद के सभी उद्यमियों से अपेक्षा की है कि इस लॉकडाउन अवधि मे किसी भी औद्योगिक इकाई में सोशल डिस्टेंसिंग, हैण्ड सैनिटाइजर, फेस मास्क, हैण्ड ग्लब्स इत्यादि का प्रयोग करते हुये अपना उद्योग संचालन करे। जिले में फेस मास्क की कई औद्योगिक इकाइयॉ कार्यरत है। इसलिय उद्यमी अपने श्रमिकों की आवश्यकतानुसार मास्क हेतु कार्यालय से सम्पर्क कर सकते है।