ग्राम प्रधान अपने ग्राम पंचायत के लोगो पर रखे नजर

कुशीनगर - जिला पंचायत राज अधिकारी राघवेन्द्र कुमार दिवेदी ने बताया कि वर्तमान समय में कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी से फ़ैल रहा है ,जिसके भय से लोग देश / विदेश या किसी अन्य प्रदेश में रह रहें है ,अपने गावों की ओर रुख कर रहें है |उन्हें इस संक्रामक बीमारी से रोकने के लिए उनका होम कोरोंटाइन करना आवश्यक है |


उन्होंने समस्त ग्राम प्रधानों को निर्देशित किया है कि जो व्यक्ति आपके ग्राम पंचायतों में दुसरे देश / प्रदेश या शहर में रह रहे थे अपने गाँव / घर आ रहें है ,ग्राम पंचायत के मुखिया होने के कारण आपकी नैतिक जिम्मेदारी बनती है, कि उनकी विशेष निगरानी रखते हुए उनका होम कोरोंटाइन करना सुनिश्चित करें ताकि इस संक्रामक बीमारी के भयावह प्रकोप से बचा जा सके |       


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य