संदेश

मार्च, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

आवश्यक सेवाओ हेतु हेल्पलाइन नंबर

देवरिया - लॉक डाउन की स्थिति में आवश्यक सेवाओ को लोगो तक पहुचाने के लिए जनपद देवरिया में कंट्रोल रूम स्थापित किए गये हैं |किसी भी तरह की समस्या होने पर इन नंबर पर सूचित कर सकते है | 05568 - 222505  055568 - 220926  05568 - 222261   9450494933  

विक्रय की जाने वाली वस्तुओ की सूची और मूल्य

चित्र
देवरिया - कार्यालय जिलाधिकारी देवरिया द्वारा सब्जियों का मूल्य निर्धारण कर मोहल्लो में वितरण हेतु गाडिया भेजी जा रही है | जिलाधिकारी अमित किशोर ने सबसे  घरो में रहने की अपील की है |

कल से बाज़ार में नहीं होगी खरीदारी

देवरिया- जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जरूरी सामान की खरीदारी हेतु जो समय प्रात: 5बजे से 9 बजकर 30 मिनट था । कल से यह सुविधा नहीं रहेगी । घरों में ही रहें । सामान की आपूर्ति होम डिलीवरी के माध्यम से की जाएगी ।

ग्राम प्रधान अपने ग्राम पंचायत के लोगो पर रखे नजर

कुशीनगर - जिला पंचायत राज अधिकारी राघवेन्द्र कुमार दिवेदी ने बताया कि वर्तमान समय में कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी से फ़ैल रहा है ,जिसके भय से लोग देश / विदेश या किसी अन्य प्रदेश में रह रहें है ,अपने गावों की ओर रुख कर रहें है |उन्हें इस संक्रामक बीमारी से रोकने के लिए उनका होम कोरोंटाइन करना आवश्यक है | उन्होंने समस्त ग्राम प्रधानों को निर्देशित किया है कि जो व्यक्ति आपके ग्राम पंचायतों में दुसरे देश / प्रदेश या शहर में रह रहे थे अपने गाँव / घर आ रहें है ,ग्राम पंचायत के मुखिया होने के कारण आपकी नैतिक जिम्मेदारी बनती है, कि उनकी विशेष निगरानी रखते हुए उनका होम कोरोंटाइन करना सुनिश्चित करें ताकि इस संक्रामक बीमारी के भयावह प्रकोप से बचा जा सके |       

जरूरत का सामान सुबह 5 बजे से 9.30 तक मिलेगा

देवरिया -जिलाधिकारी अमित किशोर ने बताया कि कोरोना वायरस के नियंत्रण हेतु लागू लॉक डाउन है , जनसुविधाओ के दृष्टिगत आवश्यक वस्तुओं की दुकाने जैसे - फल ,सब्जी ,किराना व मेडिकल स्टोर सुबह 5 बजे से 9 .30 बजे तक खुलेंगी | 

सुल्तानपुर में सेनीटाइजर का छिडकाव किया गया

चित्र
सुल्तानपुर - कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने हेतु जिलाधिकारी सी ० इंदुमती के दिशा निर्देश पर जनपद के नगर क्षेत्रों में साफ़ -सफाई एवं सेनीटाइजर का छिडकाव नगर पालिका परिषद् व सम्बंधित नगर पंचायत परिषद् द्वारा कराया गया |इसी प्रकार ग्रामीण साफ़ - सफाई व्यवस्था भी सुदृढ़ की गयी |    

पंजाब में 31 मार्च तक लॉकडाउन

चंडीगढ़- पंजाब सरकार ने कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर रविवार को पूरे राज्य में 31 मार्च तक लॉकडाउन (बंदी) लागू करने का फैसला किया। पंजाब में अब तक कोरोनो वायरस के 14 मामले सामने आए हैं।

बेंगलुरु के प्ले स्कूलों में छुट्टी के आदेश

बेंगलुरु- कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते कर्नाटक सरकार ने बेंगलुरु के प्ले स्कूलों (किंडरगार्टन)में पढ़ने वाले बच्चों के लिए छुट्टी की घोषणा की है ।सरकार ने यह फैसला कर्नाटक के स्वास्थ्य आयुक्त पंकज कुमार पांडे की सलाह पर किया।प्राथमिक और माध्यमिक स्कूली शिक्षा मंत्री एस सुरेश कुमार ने रविवार रात को ट्वीट किया, ‘‘स्वास्थ्य आयुक्त की सलाह पर बेंगलुरु उत्तर, दक्षिण और ग्रामीण जिलों में केजेजी/यूकेजी कक्षाओं की छुट्टी घोषित की जाती है।

नामिका रिमांड अधिवक्ता के कर्तव्य एवं सावधानियां सम्बन्धी प्रशिक्षण आयोजित

सुल्तानपुर - राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार जनपद न्यायाधीश तनवीर अहमद के आदेश पर रविवार को मध्यस्थता केंद्र सुल्तानपुर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में कार्यरत समस्त नामिका अधिवक्ता को सतीश कुमार मगन , सचिव द्वारा कानून विधि के प्रावधानों के परिदृश्य में नामिका रिमांड अधिवक्ता के कर्तव्य एवं सावधानियाँ सम्बन्धी प्रशिक्षण का आयोजन किया गया |जिसमे उपस्थित समस्त नामिका अधिवक्ता को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव द्वारा प्रशिक्षण प्रमाण पत्र भी बाटें गये |