गणित के दो साल्वर पकडे गये
सुल्तानपुर - नूर इंटर कॉलेज रंकेडीह का निरीक्षण जिला विद्यालय निरीक्षक एस . के . तिवारी द्वारा किये जाने पर हाईस्कूल गणित के प्रश्न पत्रों के प्रश्न सॉल्व करते हुए विद्यालय परिसर में स्थित एक कमरे में अरविन्द कुमार और मोहम्मद शकील पकडे गये |उसी कमरे में पहले हो चुके पेपरों से संबंधित सामग्री भी प्राप्त हुई |साल्वर सहित केंद्र व्यवस्थापक ,सह केंद्र व्यवस्थापक एवं परीक्षा प्रभारी के खिलाफ थाना कुडवार में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है |साथ ही तत्काल प्रभाव से केंद्र व्यवस्थापक एवं सहव्यवस्थापक को हटाते हुए उनके स्थान पर नए लोगो की तैनाती भी की गयी ताकि परीक्षा शुचिता पूर्ण ढंग से संचालित हो सके |