बेमौसम बरसात से फसलो को हानि होने की संभावना

बलिया /सोहाव – जिन दलहनी फसलो अरहर ,चना ,मटर, एवं मसूर में फूल आ गया है उन फसलो को बेमौसम वर्षा होने से ज्यादा नुकसान हो सकता है |आचार्य नरेन्द्रदेव कृषि एवं प्रौधौगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या द्वारा संचालित कृषि विज्ञान केंद्र सोहाव बलिया के अध्यक्ष प्रो . रवि प्रकाश मौर्य ने बताया कि सरसों की फसल को फूल होने की अवस्था में क्षति होगी , और फली बन रहा है तो  लाभ होगा | 


आलू की फसल पकने की अवस्था में है तो क्षति होगी , गेहू की फसल को लाभ होगा |परन्तु जो किसान सिचाई कर चुके हैं उन्हें नुकसान हो सकता है |बेमौसम बरसात से गन्ने की फसल को लाभ होगा |सब्जियों में जहाँ अगेती लता वर्गीय सब्जी जैसे – लौकी , कद्दू , नेनुआ ,करेला ,खीरा , ककडी , खरबूजा ,तरबूजा की बुवाई हो चुकी है उन्हें ज्यादा क्षति हो सकती है |फलदार वृक्ष में आम के लिए बहुत ही फायदा होगा क्योकि उसमे लगने वाला फुदका कीट एवं चूर्णी फफुदं बीमारी के लगने की सम्भावना कम होगा |ऐसे समय में किसान भाईयों को चाहिए कि फसलो में खेत से पानी निकालने की व्यवस्था करे |      


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य