बौद्ध संग्रहालय में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

कुशीनगर – संग्रहालय की शैक्षिक प्रसार योजना के अंतर्गत राजकीय बौद्ध संग्रहालय ,कुशीनगर द्वारा आज 14 फ़रवरी को चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया |इस प्रतियोगिता में कक्षा 8 तक छात्र – छात्राओं ने भाग लिया |प्रतिभागियों की कुल संख्या 72 थी |इस प्रतियोगिता में भाग लेनेवाले प्रतिभागियो ने जल संरक्षण / पर्यावरण संरक्षण विषय पर सुन्दर चित्र बनाये |कुशीनगर भिक्षु संघ के अध्यक्ष ज्ञानेश्वर ने सफल  प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया  |प्रथम पुरस्कार बुद्ध समाज कल्याण पूर्व माध्यमिक विद्यालय के रितेश कुशवाहा व दिवितीय पुरस्कार छाया सिंह ,तृतीय पुरस्कार कलीमुला अंसारी को , सांत्वना पुरस्कार राहुल शिक्षा निकेतन की कुमारी सलोनी सिंह व इकरा हसन तथा बुद्ध समाज कल्याण विद्यालय की अर्पिता सिंह को प्राप्त हुआ |


कार्यक्रम का संचालन धनंजय राय एवं अतिथियो का स्वागत व  आभार व्यक्त  अमित कुमार दिवेदी  ने किया |इस अवसर पर प्रभुनाथ सिंह ,उदयभान सिंह , अर्जुन सिंह , ममता जायसवाल , सुप्रिया सिंह ,कंचन गुप्ता आदि शिक्षक -शिक्षिकाएं तथा प्राण रंजन , तेज प्रताप शुक्ल , मीरचंद , नसीरूद्दीन बेग उपस्थित रहे  |


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य