संदेश

फ़रवरी, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

परमबीर सिंह मुंबई के नये पुलिस आयुक्त

मुंबई- महाराष्ट्र सरकार ने परमबीर सिंह को  मुंबई पुलिस आयुक्त के तौर पर शनिवार को नियुक्ति किया । मुंबई के पुलिस आयुक्त बनने से पहले 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी सिंह भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो (एसीबी) के महानिदेशक के तौर पर तैनात थे। परमवीर सिंह ने संजय बर्वे की जगह ली है जो शनिवार को सेवानिवृत्त हुए।

केशव प्रसाद मौर्य 1 मार्च को सुल्तानपुर आयेंगे

सुल्तानपुर - उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य 1 मार्च को 10 बजकर 5 मिनट से हेलीकाप्टर द्वारा सिस्टर नीतू इंटरनेशनल इंटरमीडिएट कॉलेज ,कुतुबपुर सुल्तानपुर हेलीपैड स्थल पर आगमन होगा |उस विद्यालय के नवनिर्मित भवन का लोकार्पणकरेंगे  एवं वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में भी भाग लेंगे |कार्यक्रम के पश्चात पदाधिकारियों के साथ संवाद भी करेंगे | 

गणित के दो साल्वर पकडे गये

सुल्तानपुर - नूर इंटर कॉलेज रंकेडीह का निरीक्षण जिला विद्यालय निरीक्षक एस . के . तिवारी द्वारा किये जाने  पर हाईस्कूल गणित के प्रश्न पत्रों के प्रश्न सॉल्व करते हुए विद्यालय परिसर में स्थित एक कमरे में अरविन्द कुमार और मोहम्मद शकील पकडे गये |उसी कमरे में पहले हो चुके पेपरों से संबंधित सामग्री भी प्राप्त हुई  |साल्वर सहित केंद्र व्यवस्थापक ,सह केंद्र व्यवस्थापक एवं परीक्षा प्रभारी के खिलाफ थाना कुडवार में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है |साथ ही तत्काल प्रभाव से केंद्र व्यवस्थापक एवं सहव्यवस्थापक को हटाते हुए उनके स्थान पर नए लोगो की तैनाती भी की गयी ताकि परीक्षा शुचिता पूर्ण ढंग से संचालित हो सके | 

बेमौसम बरसात से फसलो को हानि होने की संभावना

चित्र
बलिया /सोहाव – जिन दलहनी फसलो अरहर ,चना ,मटर, एवं मसूर में फूल आ गया है उन फसलो को बेमौसम वर्षा होने से ज्यादा नुकसान हो सकता है |आचार्य नरेन्द्रदेव कृषि एवं प्रौधौगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या द्वारा संचालित कृषि विज्ञान केंद्र सोहाव बलिया के अध्यक्ष प्रो . रवि प्रकाश मौर्य ने बताया कि सरसों की फसल को फूल होने की अवस्था में क्षति होगी , और फली बन रहा है तो  लाभ होगा |  आलू की फसल पकने की अवस्था में है तो क्षति होगी , गेहू की फसल को लाभ होगा |परन्तु जो किसान सिचाई कर चुके हैं उन्हें नुकसान हो सकता है |बेमौसम बरसात से गन्ने की फसल को लाभ होगा |सब्जियों में जहाँ अगेती लता वर्गीय सब्जी जैसे – लौकी , कद्दू , नेनुआ ,करेला ,खीरा , ककडी , खरबूजा ,तरबूजा की बुवाई हो चुकी है उन्हें ज्यादा क्षति हो सकती है |फलदार वृक्ष में आम के लिए बहुत ही फायदा होगा क्योकि उसमे लगने वाला फुदका कीट एवं चूर्णी फफुदं बीमारी के लगने की सम्भावना कम होगा |ऐसे समय में किसान भाईयों को चाहिए कि फसलो में खेत से पानी निकालने की व्यवस्था करे |      

संत गाडगे जयंती मनाई गई

चित्र
गौरीबाजार – देवरिया जनपद स्थित गौरीबाजार में माईकल फैराडे आई .टी .आई कॉलेज के प्रांगण में संत गाडगे जयंती मनाई गई | कार्यक्रम का शुभारम्भ बहुजन महापुरुषो के चित्र पर माल्यार्पण से हुआ | कार्यक्रम का संचालन सुरेन्द्र मौर्य ने किया | कार्यक्रम को ओम प्रकाश खरवार , कैलाश मौर्य , हरेन्द्र मौर्य , ज्योति कुशवाहा , डॉ जीवन लाल , पंकज वर्मा , प्रदीप जायसवाल ,डॉ श्याम पति बौद्ध आदि ने संबोधित किया | इस कार्यक्रम में बहुजन समाज के सैकड़ो लोग  वहां उपस्थित रहे और बहुजन महापुरुषों के बताये हुए रास्ते पर चलने का संकल्प भी  लिया |       

बेटी बचाओ, बेटी पढाओ रैली का आयोजन किया गया

चित्र
सुल्तानपुर – जिलाधिकारी सी ० इंदुमती के निर्देशानुसार कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय विकासखंड जयसिंहपुर में बेटी बचाओ, बेटी पढाओ योजना के अंतर्गत जागरूकता लाने हेतु रैली का आयोजन किया गया |जनपद में घटते हुए लिंगानुपात को बढाने हेतु जनमानस को बेटी बचाओ ,बेटी पढाओ का शपथ भी दिलाया गया |उक्त जानकारी जिला प्रोबेशन अधिकारी अशोक कुमार ने दिया |इस कार्यक्रम में सरकार द्वारा महिलाओ की समस्याओ एवं योजनाओ से लाभान्वित करने हेतु चलायी जा रही विभिन्न हेल्पलाइन 181 ,महिला हेल्पलाइन 1080 वन स्टॉप सेंटर आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी |इस अवसर पर रेखा गुप्ता ( महिला कल्याण अधिकारी ),जिला समन्यवक संतोष पाल , महिला शक्ति केंद्र राजकुमारी मिश्रा वार्डन ,बबिता सिंह अध्यापिका एवं अन्य कर्मचारी मौजूद रहे |  

बौद्ध संग्रहालय में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

चित्र
कुशीनगर – संग्रहालय की शैक्षिक प्रसार योजना के अंतर्गत राजकीय बौद्ध संग्रहालय ,कुशीनगर द्वारा आज 14 फ़रवरी को चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया |इस प्रतियोगिता में कक्षा 8 तक छात्र – छात्राओं ने भाग लिया |प्रतिभागियों की कुल संख्या 72 थी |इस प्रतियोगिता में भाग लेनेवाले प्रतिभागियो ने जल संरक्षण / पर्यावरण संरक्षण विषय पर सुन्दर चित्र बनाये |कुशीनगर भिक्षु संघ के अध्यक्ष ज्ञानेश्वर ने सफल  प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया  |प्रथम पुरस्कार बुद्ध समाज कल्याण पूर्व माध्यमिक विद्यालय के रितेश कुशवाहा व दिवितीय पुरस्कार छाया सिंह ,तृतीय पुरस्कार कलीमुला अंसारी को , सांत्वना पुरस्कार राहुल शिक्षा निकेतन की कुमारी सलोनी सिंह व इकरा हसन तथा बुद्ध समाज कल्याण विद्यालय की अर्पिता सिंह को प्राप्त हुआ | कार्यक्रम का संचालन धनंजय राय एवं अतिथियो का स्वागत व  आभार व्यक्त  अमित कुमार दिवेदी  ने किया |इस अवसर पर प्रभुनाथ सिंह ,उदयभान सिंह , अर्जुन सिंह , ममता जायसवाल , सुप्रिया सिंह ,कंचन गुप्ता आदि शिक्षक -शिक्षिकाएं तथा प्राण रंजन , तेज प्रताप शुक्ल , मीरचंद , नसीरूद्दीन बेग...