योगी सरकार में बहुजन समाज की बेटियां सुरक्षित नही

देवरिया –  राष्ट्रीय समानता दल की एक बैठक  18 -01 -2020 को  भुजौली रोड स्थित कैंप कार्यालय पर जिलाध्यक्ष श्रीकृष्ण कुशवाहा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई |इस बैठक में उत्तर प्रदेश के बहुजन समाज की बेटियों पर हो रहे अत्याचार पर गहरी संवेदना प्रकट की गयी |   


बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय समानता दल के प्रदेशअध्यक्ष संजयदीप कुशवाहा ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था द्वारा सामंतवादी विचारधारा के अपराधियों को अपराध करने की खुली छुट मिली हुई है |इलाहाबाद और सीतापुर में मौर्य समाज की बेटियों के साथ बलात्कार की घटना हुई लेकिन पुलिस प्रशासन और प्रदेश सरकार  चुप्पी साधे बैठी है |जो निंदनीय है |


योगी सरकार को चाहिए की पीड़ित परिवार की सुरक्षा व्यवस्था  एवं आर्थिक (रूपये 50 लाख ) सहयोग करे |


प्रदेश मुख्य महासचिव अगम स्वरुप ने कार्यक्रम के संबोधन में कहा कि अगर प्रदेश सरकार इस मामले को गंभीरता से नही लेती है तो राष्ट्रीय समानता दल  सड़क पर उतर कर जन आन्दोलन करेगा |     


बैठक में राजकुमार कुशवाहा ,रमाशंकर चौरसिया ,भीम सिंह ,सुरेन्द्र पटेल ,हरिनारायण कुशवाहा , वीरेंदर सिंह , ब्रिजेश मौर्य आदि लोग उपस्थित थे |


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य