ऋण वितरण कैंप का आयोजन किया गया

देवरिया ( न्यूज़ डेस्क) -आज विकास भवन देवरिया के गाँधी सभागार में ऋण वितरण कैंप का आयोजन किया गया |जिसकी अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी जी ० एन ० शरणप्पा ने किया |प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना ,मुख्यमंत्री युवा स्व रोजगार योजना एवं एक जनपद एक उत्पाद योजना के कुल 52 लाभार्थी उपस्थित हुए |इस कैम्प  में विभिन्न बैंको द्वारा 253 लाख के ऋण स्वीकृत /वितरित किये गये |


इस कार्यक्रम में जिला प्रबंधक सेंट्रल बैंक एवं सभी बैंको के जिला समन्वयक , डी ० सी ०आर० एल ०एम् ० उपायुक्त उद्योग , अपर सांखिकीय अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे|


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य