रानी चटर्जी ” छोटकी ठकुराईन ” के रोल में नज़र आयेंगी
नारी सशक्तिकरण पर आधारित फिल्म ” छोटकी ठकुराईन ” शीघ्र ही रिलीज़ होने जा रही है |आशुतोष सिंह निर्मित और शम्स दुर्रानी के निर्देशन में बनी फिल्म ” छोटकी ठकुराईन ” में रानी चटर्जी , यश कुमार , सुशील सिंह और अंजना सिंह ने मुख्य भूमिका निभाई है |फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया है जो कि लोगो को काफी पसंद आ रहा है | इस फिल्म में भोजपुरी की सुपर स्टार रानी चटर्जी "छोटकी ठकुराईन " के रोल में नज़र आयेंगी |