फेरोमोन ट्रैप से पकडे फसली कीट

सोहांव  /बलिया(न्यूज़ डेस्क ) – फेरोमोन ट्रैप को गंधपाश भी कहते है |इस तरीके में हम प्लास्टिक के एक डब्बे में ल्योर लगाकर टांग देते हैं |ल्योर में फेरोमोन द्रब्य की गंध होती है ,जो आस -पास मौजूद नर कीटों को डिब्बे की ओर आकर्षित करती है |ये डिब्बे फंदे की तरह बने होते है जिसमे कीट अन्दर जाने के बाद बहार नही आ पाते हैं |



आचार्य नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौधौगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या द्वारा संचालित कृषि विज्ञान केंद्र सोहावं के अध्यक्ष प्रोफ़ेसर रवि प्रकाश मौर्य ने बताया कि इससे सबसे बड़ा फायदा कीटों को पहचानने में होता है ,क्योकि इसमें सारे कीट एक ही जगह इकठ्ठा हो जाते हैं |एक बार कीटो की पूरी जानकारी मिलने पर सही उपाय भी किये जा सकते हैं |फेरोमोन ट्रैप को प्रति एकड़ 4 – 5 तक की संख्या में लगाना चाहिए |   


क्या है फेरोमोन- 


यह एक प्रकार की विशेष गंध होती है, जो मादा पतिंगा छोडती हैं |जो कि नर कीटोको आकर्षित करता है |विभिन्न कीटो द्वारा विभिन्न प्रकार के फेरोमोंन छोड़े  जाते हैं |कई सारे फेरोमोन ट्रैप का उपयोग कीटो को अधिक से अधिक समूह में पकड़ने के लिए भी किया जाता है |जिससे नर कीट ट्रैप हो जायेऔर मादा कीट अंडा देने से वंचित रह जायें |


कैसे उपयोग करे – 


खेतों में इस ट्रैप को सहारा देने के लिए एक डंडा गाड़ना होता है |इस डंडे के सहारे छल्ले को बांधकर इसे लटका दिया जाता है |उपर के ढक्कन में बने स्थान पर ल्योर को फसा दिया जाता है तथा बाद में छल्लों में बने पैरो पर कस दिया जाता है |कीट एकत्र करने की थैली को छल्ले में विधिवत लगाकर इसके निचले सिरे को डंडे के सहारे एक छोर पर बाँध दिया जाता है |इस ट्रैप की उचाई इस प्रकार से रखनी चाहिए की ट्रैप का उपरी भाग फसल की ऊचाई से 1 से 2 फुट उपर रहे | 


ट्रैप का निर्धारण व सघनता –


प्रति एकड़ दो से चार ट्रैप पर्याप्त हैं नर पतिंगो को पकड़ने के लिए | एक ट्रैप से दुसरे ट्रैप की दुरी 30 – 40 मीटर रखनी चाहिए |इसका उपयोग करने से किसान भाइयों का सबसे बड़ा फायदा यह है कि अनावश्यक रासायनिक उपचार से बच जायेंगे |किसान अगर फुल बनने की प्रक्रिया शुरू होने से पहले ट्रैप लगा दे , तो खेतों में कीटों की संख्या नियंत्रित करने में आसानी होगी |फेरोमों ट्रैप की कीमत बाज़ार में अधिकतम 80 – 100 रुपये है |


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य