नई फसल की पूजा का त्यौहार है -लोहड़ी
मकर संक्रांति से पहले लोहड़ी का त्यौहार मनाया जाता है |इस त्यौहार में नई फसलो की पूजा करने की परम्परा है |यह खास तौर पर पंजाब और हरियाणा में मनाई जाती है |इस दिन चौराहों पर लोहड़ी जलाई जाती है | इस दिन पुरुष आग के पास भांगड़ा तथा महिलाये गिद्दा नृत्य करती हैं |
इस दिन तिल, गुड, गजक,रेवड़ी और मूंगफली का भी अपना अलग महत्व है ,कई जगहों पर इसे तिलोड़ी भी कहते है | यह त्यौहार प्रत्येक वर्ष 13 जनवरी को मनाया जाता है |