कटान पीड़ित परिवार को गर्म कपड़े बाटे गये

बौडी ( बहराइच )- आज सम्राट अशोक लार्ड बुद्धा वेलफेयर फाउंडेशन के पदाधिकारियों द्वारा  महसी तहसील के जर्मापुर, कायम पुर में असहाय व कटान पीड़ित परिवार के 50 बच्चों को स्वेटर ,गर्म कपडे बाटें गये |इस अवसर पर संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमरेश मौर्य ने कहा कि कटान पीड़ित परिवारों के सहयोग में प्रशासन और अन्य समाजसेवी संगठनों को भी आना चाहिए | ताकि वो परिवार प्राकृतिक मार से बच सकें |कार्यक्रम में राष्ट्रीय सचिव नीरज प्रसाद के साथ अन्य पदाधिकारी तथा काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे |         


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य