गणतंत्र दिवस के कार्यक्रमों की रूप रेखा निर्धारित की गयी


देवरिया – आज देवरिया के कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अमित किशोर की अध्यक्षता में 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) को परम्परागत रूप से मनाये जाने के निर्णय के साथ ही विविध कार्यक्रमों की रूप रेखा निधारित की गयी |राष्ट्रीय पर्व की शुरुआत सुबह 7 बजे धार्मिक स्थलों पर सामूहिक प्रार्थना  से होगी तथा 8 बजकर 15 मिनट पर समस्त स्कूलों द्वारा प्रभात फेरी निकाली जायेगी |


सरकारी भवनों पर ध्वजारोहण 8 :30 पर किया जायेगा और राष्ट्रगान, संकल्प भी दोहराया जायेगा |8 :50 से 12 :30 तक जिला जेल में सांस्कृतिक कार्यक्रम बालीबाल मैच , पेंटिंग ,स्वास्थ्य परीक्षण एवं कैदियों में फल वितरित किया जायेगा |सभी शैक्षिक संस्थानों में ध्वजारोहण 10 बजे होगा |


जिलाधिकारी ने यह  कहा कि इस दिन पुलिस लाइन में परेड कार्यक्रम भी होगा|  फिर उसके बाद सभी विभागों की एक झांकी भी निकली जायेगी |उन्होंने 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के सफल क्रियान्वयन में सभी विभागों को  सहयोग प्रदान करने को कहा |



बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व उमेश कुमार मंगला ,एन सी सी कमांडिंग ऑफिसर ,स्काउट गाइड,उपजिलाधिकारी सलेमपुर संजीव कुमार ,क्षेत्राधिकारी सलेमपुर , अन्य विभागों के अधिकारीगण एवं हनुमान मंदिर के पुजारी परमात्मा दास आदि लोग उपस्थित थे| 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य