आर्थिक गणना का शुभारम्भ किया गया
देवरिया – आज देवरिया में सातवीं आर्थिक गणना का शुभारम्भ मुख्य विकास अधिकारी शिव शरणप्पा जी . एन , अपर जिलाधिकारी प्रशासन राकेश पटेल व उपजिलाधिकारी सदर दिनेश कुमार मिश्र द्वारा कलेक्ट्रेट में हरी झंडी दिखाकर किया गया |
सी ० डी ० ओ ० ने बताया कि सातवी आर्थिक गणना का कार्य भारत सरकार के सान्खियकीय एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय द्वारा सी ० एस ० सी ० ई – गवर्नेंस इंडिया लिमिटेड को जिम्मेदारी दी गयी है |आकंड़ो के संग्रहण का उद्देश्य प्रत्येक परिवार का संचालित गतिविधियों का आकलन किया जाना है |
अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने सभी लोगो से सही जानकारी देने की अपील की |डी ० एस ० टी ० ओ ० मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इस कार्य को कॉमन सर्विस सेंटर के संचालको द्वारा कराया जायेगा | इस गणना में 1600 प्रगणक ,1000 पर्यवेक्षक लगाये गये हैं |आर्थिक गणना का कार्य मोबाइल एप के माध्यम से ऑनलाइन किया जायेगा | इस अवसर पर समस्त सांखिकीय अधिकारी , कामन सर्विस सेण्टर के संचालक आदि लोग उपस्थित रहे |