वाणिज्यकर का मेगा सेमिनार आयोजन कल होगा
देवरिया – डिप्टी कमिश्नर वाणिज्य कर श्रीराम सरोज ने बताया कि g s t में मुख्यमंत्री की प्रेरणा से पूरे प्रदेश में पंजीयन जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है |इसी क्रम में कल 23 दिसम्बर2019 को जिला पंचायत सभागार में
अपराह्न 1 :30 बजे मेगासेमिनार का आयोजन किया गया है , जिसमे दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री पुष्पदंत जैन , उपाध्यक्ष व्यापारी कल्याण बोर्ड, सदस्य व्यापारिक कल्याण बोर्ड (जवाहर कसौधन) एवं गोरखपुर के जोनल कमिश्नर , जिलाधिकारी अमित किशोर और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहेंगे |