पशुपालन करने से आमदनी बढ़ेगी – शाही

देवरिया – आचार्य नरेन्द्र देव इंटर कॉलेज पथरदेवा में आयोजित तीन दिवसीय विराट किसान मेला , पशु मेला , स्वास्थ्य /लाभार्थी मेला के आज दूसरे  दिन जनपद के प्रभारी मंत्री एवं कृषि मंत्री ( श्री राम चौहान , सूर्य प्रताप शाही) द्वारा पशु मेले तथा किसान मेला एवं कम्बल वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन से किया गया |



बतौर मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री श्रीराम चौहान ने कहां कि  आयोजित इस मेले के माध्यम से  ” सरकार आपके द्वार” आयी  है |मेले में कृषि ,पशुपालन सहित कृषि से जुड़े अन्य आयामों की विस्तृत जानकारी विशेषज्ञों द्वारा दी जा रही है |प्रयास है कि किसानो की आय दोगुना हो और उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत हो | उन्होंने कहा कि खेती -बाडी व पशुपालन  एक साथ अपनाये और लाभ उठाये | कार्यक्रम में किसानो की जागरूकता बढ़ाने के लिए अनेक स्टाल भी लगाये गये थे |



कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कृषि और पशुपालन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पहले हम अपने खेतो में गोबर और गोमूत्र डालते थे ,जिससे खेत की उर्वरा शक्ति बढती थी | अब रासायनिक उर्वरक प्रयोग कर रहे हैं जो भूमि की उर्वरा शक्ति को प्रभावित कर रही है |कृषि मंत्री ने अपने उद्बोधन में आयुष्मान भारत के तहत बनने वाले गोल्डन कार्ड एवं आधार कार्ड का भी जिक्र किया |


विराट किसान पंडाल में विभिन्न सांस्कृतिक दलों द्वारा लोक विधाओ के माध्यम से योजनाओ पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया |


सांस्कृतिक दलों द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत करनेवालो में प्रमुख रूप से संतोष कुमार एंड पार्टी ( लखनऊ ),मुन्ना लाल यादव ( आजमगढ़ ) ,रवि शंकर देहाती  लखनऊ ,संगीता सरोज , आफ़ताब एवं सुरेश जादूगर थे |


इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल सिंह , उप जिलाधिकारी सदर दिनेश कुमार मिश्र , सी . ओ . निष्ठा उपाध्याय , सी . एम .ओ . डॉ .डी . वी . शाही ,ब्लाक प्रमुख पथरदेवा सुब्रत शाही ,परियोजना निदेशक डी . आर . डी .ए . महेश नारायण पाण्डेय ,जिला समाज कल्याण अधिकारी रामपाल यादव ,जिला कृषि अधिकारी सहित अन्य विभागो के अधिकारीगण , भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी व क्षेत्रीय जन उपस्थित रहे |  


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य