क्रिकेट / पाकिस्तान के खिलाफ जल्दी आउट होने पर 3 किमी. दौड़कर होटल पहुंचे स्मिथ, कहा- फेल होने पर सजा जरूरी

खेल डेस्क. पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में महज 4 रन पर आउट होने वाले स्टीव स्मिथ ने खुद को सजा दी थी। एडिलेड में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने यह खुलासा किया। जल्दी आउट होने के बाद वह टीम बस की बजाए, 3 किलोमीटर दौड़कर होटल पहुंचे थे। 


ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने कहा, कामयाबी का जश्न चॉकलेट से मनाता हूं, अगर फेल हो जाता हूं तो खुद को सजा भी देता हैं। दोनों ही चीजें जरूरी हैं। स्मिथ को यासिर शाह ने बोल्ड किया था। इस लेग स्पिनर ने 11वीं पारी में 7वीं बार इस बल्लेबाज को आउट किया। 


स्मिथ ने कहा- रन नहीं बनाने पर खुद को सजा देता हूं
दूसरे टेस्ट के लिए एडिलेड पहुंचे स्मिथ ने कहा, “फेल होने पर सजा के तौर पर कभी जिम में ज्यादा पसीना बहाता हूं। जब रन बनाता हूं तो चॉकलेट बार का भी लुत्फ उठाता हूं।” इस बल्लेबाज ने आगे कहा, “हमने वहां (ब्रिसबेन) एक बार ही बैटिंग की। जब मैं क्रीज पर पहुंचा तो टीम का स्कोर 351 रन पर एक विकेट था। इसलिए जल्दबाजी दिखाई। मैं दबाव के हालात में ज्यादा अच्छी बैटिंग करता हूं।


कमाल के शाह
पाकिस्तानी लेग स्पिनर 11 पारियों में स्मिथ के खिलाफ गेंदबाजी कर चुके हैं। इसमें से 7 बार उनका विकेट ले चुके हैं। इंग्लिश गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने भी इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को 8 बार आउट किया है। 


स्मिथ ने शाह की तारीफ की, कहा- अगली बार सतर्क रहूंगा
शाह के बारे में स्मिथ ने कहा, “मैंने देखा कि उसने उंगलियों से 7 का इशारा किया। वो अच्छा गेंदबाज है। लेकिन, भरोसा करें, अगली बार में उसके खिलाफ ज्यादा सतर्क रहूंगा और आसानी से विकेट नहीं दूंगा।” पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट एडिलेड में 29 नवंबर से खेला जाएगा। इसके लिए दोनों टीमें एडिलेड पहुंच चुकी हैं।







 






इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य