क्रिकेट / अजहर अली ने कहा- बाबर आजम को ऊपर भेजेंगे, पूर्व मैनेजमेंट ने उनका बैटिंग ऑर्डर बिगाड़ा
खेल डेस्क. पाकिस्तान के टेस्ट कप्तान अजहर अली ने कहा है कि बाबर आजम को बैटिंग ऑर्डर में ऊपर भेजा जा सकता है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई पाकिस्तान टीम दूसरा टेस्ट शुक्रवार से खेलेगी। पहले टेस्ट में मेहमान टीम को पारी से शिकस्त मिली थी। जिसकी दूसरी पारी में बाबर ने शतक लगाया था। दोनों पारियों में आजम ने पांच नंबर पर बल्लेबाजी की थी। इमरान खान समेत कुछ पूर्व खिलाड़ियों ने आजम को बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेजने की सलाह दी थी। अजहर ने सफाई में कहा, “बाबर को निचले क्रम में भेजने का फैसला पूर्व मैनेजमेंट का था। हम इसमें बदलाव कर रहे हैं।” टेस्ट कप्तान का इशारा पूर्व कोच मिकी ऑर्थर और कप्तान सरफराज अहमद की तरफ था। हालांकि, अब हेड कोच और चीफ सिलेक्टर की दोहरी जिम्मेदारी मिस्बाह उल हक के पास है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की ओर से जारी बयान में अजहर ने कहा, “ हम बाबर को बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेजने की योजना बना रहे हैं। पिछले मैनेजमेंट ने उन्हें निचले क्रम में रखा था। ताकि वे टेस्ट क्रिकेट में खुद को स्थापित कर सकें। तब भी उनकी काबिलियत पर कोई शक नहीं था। हम सब जानते हैं कि वो शानदार बल्लेबाज हैं। इसके साथ उनका बैटिंग ऑर्डर भी ऐसा होना चाहिए जहां वो रन बनाते रहें।”
आजम ने दूसरी पारी में शतक लगाया था
पहले टेस्ट में हार के बाद से बाबर के बल्लेबाजी क्रम पर टीम मैनेजमेंट की किरकिरी हो रही है। इस मैच में पाकिस्तान के लगभग सभी बल्लेबाज फ्लॉप हुए थे। आजम ने विपरीत परिस्थितियों में धैर्यपूर्वक बल्लेबाजी करते हुए करियर का दूसरा टेस्ट शतक लगाया। प्रधानमंत्री इमरान खान और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर इयान चैपल ने आजम को नंबर चार या उससे पहले भेजने की सलाह दी थी।
इमरान ने वसीम अकरम को मैसेज भेजा
इमरान ने पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम को एक मैसेज भेजा। इसमें बाबर की तारीफ की गई थी। बाद में वसीम ने कहा था, “पीएम ने मुझे मैसेज करते हुए बाबर को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने ये भी उल्लेख किया कि बाबर अच्छे बल्लेबाज हैं। उन्हें नंबर चार पर बल्लेबाजी करना चाहिए।”
चैपल बोले- उन्हें कम से कम नंबर चार पर खेलना चाहिए
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज इयान चैपल ने भी बाबर को पांचवें नंबर पर भेजने के लिए पाकिस्तानी टीम प्रबंधन की आलोचना की थी। चैपल ने कहा था, 'मुझे लगता है कि आजम बहुत अच्छा खिलाड़ी है। पाकिस्तान उसे थोड़ा और ऊपर भेजते हुए ज्यादा बेहतर उपयोग कर सकता है। कम से कम चार नंबर पर। ब्रिसबेन में उसे नंबर चार पर बल्लेबाजी करना चाहिए थी। मैं उसे नंबर तीन पर देखना चाहता हूं। चार नंबर के बाद तो बिल्कुल नहीं।