किसानो के मसीहा थे- चौधरी चरण सिंह


अति सरल जीवन शैली , प्रतिभा के धनी ,ईमानदार , कुशल वक्ता के रूप में प्रतिष्ठित भारत के पाचवे प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को कौन नही जानता |किसान परिवार में जन्मे चौधरी साहब पूर्णरूपेण किसानो के हितों के प्रति समर्पित थे | वह कहते थे –


” भारत की समृधि का रास्ता गांवों के खेतों और खलिहानों से गुजरता है ”


चौधरी चरण सिंह के जन्म दिवस को किसान दिवस के रूप में मनाया जाता है |चौधरी चरण सिंह का जन्म 23 दिसम्बर 1902 में मेरठ के नुरापुर गाँव में हुआ था  इनकी पत्नी गायत्री देवी थी |29 मई 1987 को में यह किसानो का मसीहा दुनिया से विदा हो गया |


चौधरी चरण सिंह किसी व्यक्ति का नाम नही एक विचारधारा का नाम है |वह शाकाहारी थे |उनका राजनैतिक जीवन काफी उतार – चढाव भरा था |विधानसभा से लेकर संसद का सदस्य रहकर विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर रहे |उनका प्रधानमंत्री पद का कार्यकाल ( 28 जुलाई 1979 से 14 जनवरी 1980तक  ) काफी अल्प समय  का था | 


चौधरी चरण सिंह धोती , कुर्ता और एच . एम्  . टी  घडी पहनते थे |प्रधानमंत्री पद पर रहने के बावजूद भी वह दिल्ली से लखनऊ ट्रेन से आते थे |सादगी की मिसाल थे चौधरी  साहब | 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य