संदेश

दिसंबर, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

हैप्पी न्यू ईयर

चित्र
हम सभी एक दुसरे को 1st जनवरी को हैप्पी न्यू ईयर / नव वर्ष की शुभकामना देते हैं |किन्तु क्या कभी आपने सोचा है की हमलोग ऐसा क्यू करते है ? इसके पीछे कौन सा इतिहास है ? कोई भी पर्व अपने अन्दर ऐतिहासिक घटनाओं , परम्पराओं , खगोलीय घटनाक्रमों और पौराणिक विश्वासों को संजोये रहता है |नया साल का पर्व भी कुछ इसी प्रकार के तथ्यों पर आधारित है |  मान्यता है कि jones के नाम पर रोम के बादशाह जुलियस सीजर द्वारा निर्मित कैलेंडर का प्रथम माह जनवरी से प्रारंभ होता है |यह कैलेंडर 45 वर्ष ई . पूर्व बना था तब से आज तक 1st जनवरी को नया साल का पर्व मनाया जाता है | नव वर्ष के सम्बन्ध को एक खगोलीय घटनाक्रम से जोड़कर भी देखा जाता है |31 दिसम्बर को पृथ्वी और सूर्य एक दुसरे के सबसे नजदीक होते हैं |31 दिसम्बर को सबसे छोटा दिन होता है |1st जनवरी से दिन काफी बड़ा होता चला  जाता है इसलिए 1सत जनवरी को नव वर्ष का प्रारंभ मन जाता है |भारत में लगभग 12 कैलेंडर प्रचलित हैं , लेकिन चैत्र मॉस के प्रथम दिवस को नव वर्ष का प्रारंभ माना जाता है | नवागत का स्वागत एक पवित्र परम्परा है |इसके स्वागत का तरीका भी मानवीय मूल्यों...

हम एक हैं – कुशवाहा महासभा

चित्र
देवरिया – कल ( रविवार ) को देवरिया खास स्थित देवरिया प्राइवेट आई . टी आई . के सभागार में अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा द्वारा समाज की ” दशा और दिशा “विषय पर एक गोष्ठी आयोजित की गयी |बुद्ध एवं महापुरुषों  की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण कर,कार्यक्रम का संचालन धनंजय कुशवाहा ने किया |कार्यक्रम की अध्यक्षता  भोज प्रसाद  कुशवाहा (अधिवक्ता ) ने किया | सभा को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अगम स्वरुप कुशवाहा ने कहा  कि हमारे राष्ट्रीय प्रतीक चिन्ह ( अशोक चक्र एवं  अशोक लाट ) को केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण   मिटाया जा रहा है , जिसका हम पुर जोर विरोध करते हैं | इस कृत्य के लिए केंद्र सरकार को कुशवाहा , मौर्य , सैनी, शाक्य समाज कभी भी माफ़ नही करेगा और आनेवाले समय में इसका हिसाब भी करेगा |  राजेंद्र मौर्य (पूर्व उपाध्यक्ष ,पिछड़ा प्रकोष्ठ ,समाजवादी पार्टी  ) ने  अपने उदबोधन में समाज की एकजुटता पर बल देते हुए कहा कि   हम लोग भले ही किसी भी राजनैतिक दल में हो लेकिन हम सभी को एक होकर रहना चाहिए |तभी हमा...

रोहतांग सुरंग का नाम बदल गया

चित्र
नयी दिल्ली-  रोहतांग दर्रे के नीचे बनी लेह और मनाली को जोड़ने वाली सामरिक सुरंग का नाम अब अटल सुरंग होगा । सरकार ने बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 95वीं जयंती के अवसर पर उनके सम्मान में यह घोषणा की । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक समारोह में इसकी घोषणा करते हुए कहा कि मनाली को लेह से जोड़ने वाली, रोहतांग सुरंग, अब अटल सुरंग के नाम से जानी जाएगी । रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने ट्वीट में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने रोहतांग दर्रे के तहत सुरंग का नाम अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर करने की बहुप्रतीक्षित मांग को पूरा किया है । यह पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि होगी जिन्होंने इस सामरिक सुरंग के निर्माण का ऐतिहासिक निर्णय किया था ।सिं ह ने कहा कि सीमा सड़क संगठन :बीआरओ: सुरंग का निर्माण कर रही है और निर्माणकार्य 2020 तक पूरा हो जायेगा । उन्होंने कहा कि सुरंग पूरी होने पर सभी मौसम में लाहौल और स्पीति घाटी के सुदूर के क्षेत्रों में सम्पर्क सुगम होगा और इससे मनाली एवं लेह की दूरी 46 किलोमीटर कम हो जायेगी। उल्लेखनीय है कि रोहतांग दर्रे क...

क्रिसमस डे

चित्र
क्रिसमस या बड़ा दिन ईसामसीह \ यीशु के जन्म की ख़ुशी में मनाया जाने वाला पर्व है |यह त्यौहार प्रत्येक वर्ष 25 दिसम्बर को बड़े ही उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है | इस त्यौहार पर क्रिसमस पेड़ को लोग सजाते हैं ,प्रार्थना करतें है ,एक दूसरे को उपहार बाटतें है , और मिल जुलकर भोजन करते हैं |  छोटे -बच्चो को इस दिन सांता क्लाज द्वारा दिये जाने वाले उपहारों का इंतज़ार भी रहता है |   अब आपके मन में यह सवाल उठ रहा होगा कि सांता क्लाज कौन है ?जो बच्चो को उपहार देता है और यह क्रिसमस ट्री क्या है? तो आईये जानते है इसके बारे में – चौथी शताब्दी में एशिया माइनर के मायरा (अब तुर्की) में सेंट निकोलस  नाम का एक शख्स रहता था| जो काफी अमीर था, लेकिन उनके माता-पिता का देहांत हो चुका था| सेंट निकोलस ज्यादातर चुपके से गरीब लोगों की मदद किया करते थे| उन्हें सीक्रेट गिफ्ट  देकर खुश करने की कोशिश करते थे| एक दिन निकोलस (Saint Nicholas) को पता चला कि एक गरीब आदमी की तीन बेटियां है, जिनकी शादियों के लिए उसके पास बिल्कुल भी पैसा नही है| ये बात जान निकोलस इस शख्स की मदद करने पहुंचे| एक रा...

केजरीवाल ने शुरू की आवास योजना बांटे “प्रमाण पत्र”

चित्र
नयी दिल्ली-  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने झुग्गी झोपड़ी के निवासियों के लिए मंगलवार को 'मुख्यमंत्री आवास योजना' का आरंभ किया और कहा कि उनकी आम आदमी पार्टी सरकार दिल्ली के प्रत्येक नागरिक को पक्का घर मुहैया कराएगी। मुख्यमंत्री के अनुसार झुग्गी झोपड़ी में रह रहे 65,000 परिवारों को मंगलवार को प्रमाण पत्र बांटे गए और उन्हें जल्दी ही पक्के घर दिए जाएंगे।  इस अवसर पर केजरीवाल ने कहा कि पिछले 70 वर्षों में किसी भी सरकार ने झुग्गी झोंपड़ी में रहने वालों के लिए कुछ नहीं किया। उन्होंने कहा कि वितरित किए गए प्रमाण पत्र यह सुनिश्चित करेंगे कि इन झुग्गी झोपड़ियों को भविष्य में ढहाया नहीं जाएगा। दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड को झुग्गी झोपड़ी के निवासियों के लिए पक्के घर बनाने की जिम्मेदारी दी गई है। बोर्ड ने पक्के घर के लाभार्थियों की संख्या जानने के लिए इस वर्ष जून में एक सर्वेक्षण शुरू किया था जिसमें अब तक 65,000 परिवारों को दर्ज किया जा चुका है। केजरीवाल ने कहा हम सबके लिए आज यह गर्व और प्रसन्नता का क्षण है। दिल्ली सरकार के सर्वेक्षण में दर्ज हुए झुग्गी झोपड़ी निवासियों को पक्के घर...

‘हंगामा2’ अगले साल अगस्त में होगी रिलीज

चित्र
 मुम्बई- फिल्मकार प्रियदर्शन करीब सात साल बाद 'हंगामा2' के साथ बॉलीवुड में वापसी कर रहे हैं। उनकी यह फिल्म अगले साल 14 अगस्त को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी । बतौर निर्देशक उनकी आखिरी फिल्म 2013 में आई 'रंगरेज' थी। फिल्म 'हंगामा2' में परेश रावल, शिल्पा शेट्टी कुंद्रा, मिजान जाफरी और दक्षिण भारतीय फिल्मों की अदाकारा प्रणीता सुभाष नजर आएंगी। फिल्म 'हंगामा'2003 में आई थी। प्रियदर्शन ने कहा, '' 'हंगामा' को रिलीज हुए 17 साल हो गए हैं और अब भी दर्शक उसकी बात करते हैं। मैं फिल्म 'हलचल' और 'गरम मसाला'के बाद निर्माता रतन जैन के साथ एक बार फिर काम करने को लेकर खुश हूं।  निर्माता रतन जैन ने कहा कि वह 'हंगामा2' को लेकर उत्साहित हैं। उन्होंने कहा, ''हंगामा' अपने समय की मशहूर कॉमेडी फिल्मों में से एक थी और हर एक पीढ़ी को यह पसंद आई, हम इसे एक बार फिर उस फ्रेंचाइजी की फिल्म बड़े पर्दे पर लाने को लेकर उत्साहित हैं। स्वतंत्रता दिवस पर 'हंगामा2' के साथ हंसी का सफर करने को तैयार हो जाइए। फिल्म 'हंगामा 2' का हा...

किसानो के मसीहा थे- चौधरी चरण सिंह

चित्र
अति सरल जीवन शैली , प्रतिभा के धनी ,ईमानदार , कुशल वक्ता के रूप में प्रतिष्ठित भारत के पाचवे प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को कौन नही जानता |किसान परिवार में जन्मे चौधरी साहब पूर्णरूपेण किसानो के हितों के प्रति समर्पित थे | वह कहते थे – ” भारत की समृधि का रास्ता गांवों के खेतों और खलिहानों से गुजरता है ” चौधरी चरण सिंह के जन्म दिवस को किसान दिवस के रूप में मनाया जाता है |चौधरी चरण सिंह का जन्म 23 दिसम्बर 1902 में मेरठ के नुरापुर गाँव में हुआ था  इनकी पत्नी गायत्री देवी थी |29 मई 1987 को में यह किसानो का मसीहा दुनिया से विदा हो गया | चौधरी चरण सिंह किसी व्यक्ति का नाम नही एक विचारधारा का नाम है |वह शाकाहारी थे |उनका राजनैतिक जीवन काफी उतार – चढाव भरा था |विधानसभा से लेकर संसद का सदस्य रहकर विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर रहे |उनका प्रधानमंत्री पद का कार्यकाल ( 28 जुलाई 1979 से 14 जनवरी 1980तक  ) काफी अल्प समय  का था |  चौधरी चरण सिंह धोती , कुर्ता और एच . एम्  . टी  घडी पहनते थे |प्रधानमंत्री पद पर रहने के बावजूद भी वह दिल्ली से लखनऊ ट्रेन से आते थे |सादगी की मिसाल...

पशुपालन करने से आमदनी बढ़ेगी – शाही

चित्र
देवरिया – आचार्य नरेन्द्र देव इंटर कॉलेज पथरदेवा में आयोजित तीन दिवसीय विराट किसान मेला , पशु मेला , स्वास्थ्य /लाभार्थी मेला के आज दूसरे  दिन जनपद के प्रभारी मंत्री एवं कृषि मंत्री ( श्री राम चौहान , सूर्य प्रताप शाही) द्वारा पशु मेले तथा किसान मेला एवं कम्बल वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन से किया गया | बतौर मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री श्रीराम चौहान ने कहां कि  आयोजित इस मेले के माध्यम से  ” सरकार आपके द्वार” आयी  है |मेले में कृषि ,पशुपालन सहित कृषि से जुड़े अन्य आयामों की विस्तृत जानकारी विशेषज्ञों द्वारा दी जा रही है |प्रयास है कि किसानो की आय दोगुना हो और उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत हो | उन्होंने कहा कि खेती -बाडी व पशुपालन  एक साथ अपनाये और लाभ उठाये | कार्यक्रम में किसानो की जागरूकता बढ़ाने के लिए अनेक स्टाल भी लगाये गये थे | कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कृषि और पशुपालन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पहले हम अपने खेतो में गोबर और गोमूत्र डालते थे ,जिससे खेत की उर्वरा शक्ति बढती थी | अब रासायनिक उर्वरक प्रयोग कर रहे हैं जो भूमि की उर्वरा शक्ति को प्र...

वाणिज्यकर का मेगा सेमिनार आयोजन कल होगा

देवरिया – डिप्टी कमिश्नर वाणिज्य कर श्रीराम सरोज ने बताया कि g s t में मुख्यमंत्री की प्रेरणा से पूरे प्रदेश में पंजीयन जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है |इसी क्रम में कल 23 दिसम्बर2019 को जिला पंचायत सभागार में  अपराह्न 1 :30 बजे मेगासेमिनार का आयोजन किया गया है , जिसमे दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री पुष्पदंत जैन , उपाध्यक्ष व्यापारी कल्याण बोर्ड, सदस्य व्यापारिक कल्याण बोर्ड (जवाहर कसौधन) एवं गोरखपुर के जोनल कमिश्नर , जिलाधिकारी अमित किशोर और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहेंगे |  

द ग्रेटेस्ट फोक टेल्स ऑफ बिहार

चित्र
पटना-  आज के समय में जब बच्चे अधिकतर स्मार्टफोन और गेमिंग कंसोल में व्यस्त रहते हैं, ऐसे में नयी पीढ़ी के बच्चों में कहानी कहने की परंपरा को जीवंत बनाये रखने की कोशिश करती एक नयी किताब ग्रामीण बिहार से दिलचस्प कालजयी लोककथाओं का संग्रह समेटे है। 'द ग्रेटेस्ट फोक टेल्स ऑफ बिहार' में 37 कहानियों का संग्रह है, जिनका आधार ग्रामीण जीवन है। इसमें लोक भाषा में रोचक किस्सों और आज के समय में टीवी सामग्री के कारण विलुप्त होती संस्कृति एवं बिहार के इतिहास को समाहित किया गया है। किताब का प्रकाशन रूपा प्रकाशन ने किया है और इसे लिखा है पत्रकार लेखक नलिन वर्मा ने। वर्मा ने इस किताब में सदियों से चली आ रही लोककथाओं को शामिल कर इसे मौखिक कथाओं का एक संग्रह बनाया है। वर्मा ने इससे पहले राजद प्रमुख एवं पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद की आत्मकथा 'गोपालगंज से रायसिना  मेरी राजनीतिक यात्रा' का सह-लेखन किया था। उन्होंने कहा, ''अपनी नयी किताब के जरिए मैंने हमारी समृद्ध परंपराओं और लोककथाओं के ज्ञान को आगे बढ़ाने का प्रयास किया है जो दुर्भाग्य से तकनीक पसंद नयी पीढ़ी नहीं जानती।

क्रिकेट / पाकिस्तान के खिलाफ जल्दी आउट होने पर 3 किमी. दौड़कर होटल पहुंचे स्मिथ, कहा- फेल होने पर सजा जरूरी

खेल डेस्क.  पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में महज 4 रन पर आउट होने वाले स्टीव स्मिथ ने खुद को सजा दी थी। एडिलेड में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने यह खुलासा किया। जल्दी आउट होने के बाद वह टीम बस की बजाए, 3 किलोमीटर दौड़कर होटल पहुंचे थे।  ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने कहा, कामयाबी का जश्न चॉकलेट से मनाता हूं, अगर फेल हो जाता हूं तो खुद को सजा भी देता हैं। दोनों ही चीजें जरूरी हैं। स्मिथ को यासिर शाह ने बोल्ड किया था। इस लेग स्पिनर ने 11वीं पारी में 7वीं बार इस बल्लेबाज को आउट किया।  स्मिथ ने कहा- रन नहीं बनाने पर खुद को सजा देता हूं दूसरे टेस्ट के लिए एडिलेड पहुंचे स्मिथ ने कहा, “फेल होने पर सजा के तौर पर कभी जिम में ज्यादा पसीना बहाता हूं। जब रन बनाता हूं तो चॉकलेट बार का भी लुत्फ उठाता हूं।” इस बल्लेबाज ने आगे कहा, “हमने वहां (ब्रिसबेन) एक बार ही बैटिंग की। जब मैं क्रीज पर पहुंचा तो टीम का स्कोर 351 रन पर एक विकेट था। इसलिए जल्दबाजी दिखाई। मैं दबाव के हालात में ज्यादा अच्छी बैटिंग करता हूं। कमाल के शाह पाकिस्...

क्रिकेट / अजहर अली ने कहा- बाबर आजम को ऊपर भेजेंगे, पूर्व मैनेजमेंट ने उनका बैटिंग ऑर्डर बिगाड़ा

खेल डेस्क.  पाकिस्तान के टेस्ट कप्तान अजहर अली ने कहा है कि बाबर आजम को बैटिंग ऑर्डर में ऊपर भेजा जा सकता है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई पाकिस्तान टीम दूसरा टेस्ट शुक्रवार से खेलेगी। पहले टेस्ट में मेहमान टीम को पारी से शिकस्त मिली थी। जिसकी दूसरी पारी में बाबर ने शतक लगाया था। दोनों पारियों में आजम ने पांच नंबर पर बल्लेबाजी की थी। इमरान खान समेत कुछ पूर्व खिलाड़ियों ने आजम को बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेजने की सलाह दी थी। अजहर ने सफाई में कहा, “बाबर को निचले क्रम में भेजने का फैसला पूर्व मैनेजमेंट का था। हम इसमें बदलाव कर रहे हैं।” टेस्ट कप्तान का इशारा पूर्व कोच मिकी ऑर्थर और कप्तान सरफराज अहमद की तरफ था। हालांकि, अब हेड कोच और चीफ सिलेक्टर की दोहरी जिम्मेदारी मिस्बाह उल हक के पास है।   पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की ओर से जारी बयान में अजहर ने कहा, “ हम बाबर को बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेजने की योजना बना रहे हैं। पिछले मैनेजमेंट ने उन्हें निचले क्रम में रखा था। ताकि वे  टेस्ट क्रिकेट में खुद को स्थापित कर सकें। तब भी उनकी काबिलियत पर कोई शक नह...

क्रिकेट / द्रविड़ ने मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दे को बड़ी चुनौती बताया, बोले- इससे निपटने के लिए जीवन में संतुलन होना जरूरी

खेल डेस्क.  पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ का मानना है कि क्रिकेट जैसे कठिन खेल में मानसिक स्वास्थ्य को अच्छा बनाए रखना एक बड़ी चुनौती है। उनके मुताबिक व्यस्त कार्यक्रम के तनाव से उबरने के लिए खिलाड़ियों को हर चीज में संतुलन बनाकर रखना चाहिए। ये बात उन्होंने एक प्रमुख क्रिकेट वेबसाइट से इंटरव्यू में कही। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर तनाव से निपटने के लिए प्रोफेशनल्स की मदद भी ली जा सकती है। मानसिक स्वास्थ्य के बारे में बात करते हुए एनसीए (नेशनल क्रिकेट एकेडमी) प्रमुख ने कहा, कहा, 'ये एक बड़ी चुनौती है। ये एक कठिन खेल है। इसमें बहुत सारी प्रतिस्पर्धा है, बहुत सारा दबाव है और अब बच्चे पूरा-पूरा साल खेल रहे हैं। ये एक ऐसा खेल है, जिसमें आपको कभी-कभी बहुत सारा समय इंतजार करते हुए और सोचते हुए ही निकालना पड़ जाता है। इसलिए मैदान के अंदर और बाहर आपको वास्तव में अपना ध्यान रखने की जरूरत है खासकर अपने मानसिक स्वास्थ्य की देखभाल करने की जरूरत है। ये तभी हो सकेगा जब हम जितना ज्यादा हो सके इस बारे में लड़कों से बात करेंगे। आप जो कुछ भी करते हैं उसमें एक स्तर तक संतुलन बनाए रखना...