मुंबई / भारत-विंडीज के बीच 6 दिसंबर को होने वाले टी-20 पर संशय, पुलिस ने सुरक्षा की गारंटी नहीं दी

मुंबई. भारत और वेस्टइंडीज के बीच 6 दिसंबर को मुंबई में होने वाले पहले टी-20 मैच को अब तक पुलिस ने सिक्योरिटी कवर की गारंटी नहीं दी है। इसको लेकर मैच पर संशय है। 6 दिसंबर को बाबरी मस्जिद ढहाए जाने की बरसी और बाबा साहब अंबेडकर की पुण्यतिथि (महानिर्वाण दिन) है। बाबा साहब के लाखों अनुयायी इस दौरान शहर में होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे। लिहाजा मुंबई पुलिस हाईअलर्ट पर रहेगी। विंडीज टीम भारत दौरे में 3 वनडे और इतने ही टी-20 खेलेगी। शुरुआत वानखेड़े स्टेडियम में टी-20 से होगी। मु


पुलिस ने क्या कहा?
मुंबई पुलिस के पीआरओ ने कहा- मुंबई पुलिस ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन को बता दिया है कि भारत-वेस्ट इंडीज टी20 मैच के लिए सुरक्षा प्रबंध कराना संभव नहीं होगा। इस दिन कई अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। लिहाजा, पुलिस बल व्यस्त रहेगा।  एमसीए के पास एक विकल्प निजी सुरक्षा कंपनियों की सेवाएं लेने का भी है। पिछले साल भी सुरक्षा कारणों से वानखेड़े स्टेडियम का मैच ब्रेबोर्न स्टेडियम में शिफ्ट किया गया था। सूत्रों के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए करीब एक हजार पुलिसकर्मियों की आवश्यकता होगी।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य