संदेश

होली की आई बहार ----

चित्र
                            चलो री सखी देखन होली की आई बहार  आई बहार देखो  छाई बहार  चलो री सखी देखन होली की छाई बहार । गुजिया बनाय हम    रखलौं अंगनमा   अब हूं ना ऐले    मोरे सुंदर सजनवा सजनवा के करुं इन्तजार । चलो री सखी देखन------ । मालपूआ बनाय हमें रखलौं अंगनवां  अब तक ना आयो मेरा निष्ठुर सजनवा बैठ-बैठ के कमर पिराय चलू सखी देखन  । ठेकुआ बनाई हम रखलौं अंगनमा अब तक ना आयो  बेदर्दी सजनवा  अंखिया दरद (दर्द) से पिराय चलो री सखी देखन-- । स्वाली बनाय हम  रखलौं अंगनमा अब तक ना आयो मेरा बैरी सजनमा ननद जी के मन हरषाय चलो  रे सखी देखन । दही भल्ला बनाय हम रखलौं अंगनमा अब तक ना आयो सासु जी के ललनमां सासु मोहे ताना सुनाय चलो री सखी देखन------ । रंग गुलाल लेके  ठार छी अंगनमां  अब तक ना दीखले परछाई सजनवा  आशा पे पानी फिर जाय  चलो रे सखी देखन------ । डॉ० संजुला सिंह " संजू"

समूह की महिलाओं द्वारा लगाए गए स्टॉल, की गई 53790 रुपए की शुद्ध कमाई

चित्र
अमेठी। डीसी एनआरएलएम प्रवीणा शुक्ला ने बताया कि जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी के कुशल निर्देशन में आज होली पर्व दृष्टिगत जनपद के समस्त विकास खण्डों में 34 स्वयं सहायता समूह  की महिलाओं द्वारा चिप्स, पापड़, मठरी, खोया, रंग, गुलाल इत्यादि से संबंधित स्टाल लगाए गए। महिलाओं द्वारा लगाए गए स्टालों पर जनसामान्य व आगंतुकों द्वारा खरीददारी की गई। समूह की महिलाओं ने स्टॉल के माध्यम से  53790 रुपए की बिक्री कर समूह द्वारा कमाए गए इसमें कुल 91 सदस्य लाभान्वित हुए।

10,000/- से ₹25,000/- तक के भौतिक गैर-न्यायिक स्टाम्पपत्र 31 मार्च 2025 के बाद हो जाएंगे अमान्य

देवरिया -वरिष्ठ कोषाधिकारी अतुल पाण्डेय ने बताया है कि स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा अधिसूचना दिनांक 11 मार्च 2025 के तहत ₹10,000/- से ₹25,000/- तक मूल्यवर्ग के भौतिक गैर-न्यायिक स्टाम्पपत्रों को निष्प्रयोज्य (चलन से बाहर) घोषित किया गया है। यह निर्णय 11 मार्च 2025 से प्रभावी होगा। इस अधिसूचना के अनुसार, 11 मार्च 2025 से पूर्व खरीदे गए ऐसे स्टाम्पपत्रों का उपयोग एवं वापसी केवल 31 मार्च 2025 तक ही मान्य होगी। इसके बाद इन स्टाम्पपत्रों का कोई कानूनी मान्यकरण नहीं रहेगा। आम जनता से अपील की है कि यदि उनके पास इस मूल्यवर्ग के स्टाम्पपत्र उपलब्ध हैं, तो वे उन्हें निर्धारित समय-सीमा के भीतर उपयोग कर लें या कोषागार में वापस कर दें। इस संबंध में नागरिकों को जागरूक करने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है, ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।  उन्होंने यह भी बताया है कि 11 मार्च के पूर्व खरीदे गए स्टांप यदि अप्रयुक्त है तो उनकी वापसी सहायक महानिरीक्षक स्टाम्प(निबंधन) के माध्यम से कोषागार को भेजी जाएगी। 10000 से 25000 मूल्य तक गैर न्यायिक स्टांप...

नवागत एडीएम प्रशासन ने संभाला पदभार

चित्र
देवरिया -नवागत एडीएम प्रशासन जैनेन्द्र सिंह ने आज पदभार ग्रहण कर लिया। जैनेंद्र सिंह 2015 बैच के पीसीएस अधिकारी हैं। इससे पूर्व वे राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद उत्तर प्रदेश में संभागीय उपनिदेशक, वाराणसी के पद पर तैनात थे।  सिंह मिर्जापुर, आजमगढ़, कासगंज, फिरोजाबाद, अलीगढ़ व सोनभद्र आदि जनपदों में विभिन्न पदों पर अपनी सेवा दे चुके हैं।  पदभार ग्रहण करने के उपरांत उन्होंने कहा कि जन शिकायतों का गुणवत्तापरक निस्तारण एवं शासन की मंशानुरूप लोककल्याणकारी नीतियों का क्रियान्वयन उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी।

ऊर्जा मंत्री ने विद्युत के अवैध कार्यों में संलिप्त एवं माफियाओं से सांठ-गांठ करने वाले विद्युत् कार्मिकों के खिलाफ कार्रवाई की दी सख्त चेतावनी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने ग़ाज़ीपुर ज़िले के जमानियाँ क्षेत्र में दिलदार नगर विद्युत उपखण्ड के भदौरा 33/11 केवी. विद्युत उपकेन्द्र के उसिया गाँव की एक आइस फैक्ट्री पर 25 केवीए का ट्रांसफार्मर अवैध एवं अनधिकृत रूप से लगाने पर हुई दुर्घटना का त्वरित संज्ञान लेते हुए दोषी विद्युत कार्मिकों पर सख्त कार्रवाई की। इस दुर्घटना में कुछ लोगों के घायल होने पर उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की हैं। ऊर्जा मंत्री के निर्देश पर ट्रांसफार्मर लगाने और लगवाने की प्रक्रिया में सीधे रूप से शामिल लाइनमैन मंटू सिंह कुशवाहा एवं सब स्टेशन ऑफिसर आज़ाद सिंह कुशवाहा को तत्काल बर्खास्त करते हुए उनकी सेवा समाप्त कर दी गई है। साथ ही इस प्रकरण में ज़िम्मेदार जेई शशिकांत पटेल एवं एसडीओ कमलेश कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है और इस अवैध कार्य में संलिप्त पाए गए माफिया मंटू निवासी खजूरी एवं सद्दाम ख़ान निवासी उसिया के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है। ए.के. शर्मा ने बताया कि जांच में दुर्घटनाग्रस्त ट्रांसफार्मर अवैध पाया गया और अनधिकृत रूप से एक आइस फैक्ट्री पर लगाया ...

राज्यसभा सदस्य ने सदन में उठाया बैंकिंग फ्रॉड के बढ़ते मामलों का मुद्दा

नई दिल्ली/लखनऊ- भाजपा के राज्यसभा सदस्य संजय सेठ ने सोमवार को राज्यसभा में बैंकिंग फ्रॉड के बढ़ते हुए मामलों का मुद्दा उठाते हुए इससे बचाव के लिए सरकार से कड़ा कानून लागू करने की मांग की। उन्होंने कहा कि साइबर अपराधों पर सख्त कार्रवाई का प्रावधान किया जाना चाहिए।  सेठ ने कहा कि बैंकों की साइबर सुरक्षा को मजबूत करने के लिए अनिवार्य तकनीकी अपग्रेडेशन किया जाए। छोटे और ग्रामीण बैंकों को भी अत्याधुनिक सिक्योरिटी सिस्टम से जोड़ा जाए। साइबर अपराधों की जांच के लिए एक विशेष फास्ट-ट्रैक कोर्ट की स्थापना की जाए ताकि पीड़ितों को जल्द न्याय मिले। साथ ही उन्होंने साइबर ठगी के शिकार हुए लोगों के लिए एक मुआवजा कोष बनाने की मांग भी की, जिससे निर्दोष लोगों की खोई हुई राशि वापस मिल सके। सेठ ने कहा कि आज देश के करोड़ों नागरिक तेजी से बढ़ते साइबर और बैंक फ्रॉड के कारण आर्थिक और मानसिक पीड़ा झेल रहे हैं। भारतीय रिज़र्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार 2023-24 में बैंक धोखाधड़ी के 18,461 मामले सामने आए, जिनमें लोगों को ₹21,367 करोड़ का नुकसान  हुआ है जो पिछले वर्ष की तुलना में 8 गुना अधिक है। इसमें 44.7% ...

सिवान में भोजपुरी कार्यालय का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया

चित्र
सिवान जिला के सिसवन ढाला के निकट किरानी हाता मे भोजपुरी पुनर्जागरण मंच सिवान के तत्वावधान में जिला कार्यालय का उद्घाटन समारोह एवं होली मिलन का आयोजन किया गया। इस समारोह में मुख्य अतिथि वर्तमान सांसद विजय लक्ष्मी देवी तथा विशिष्ट अतिथि रमेश कुशवाहा पूर्व विधायक जीरादेवी और दरौंदा के विधायक करनजीत सिंह उर्फ व्यास जी थे। सभा की अध्यक्षता सिवान जिला इकाई के संरक्षक सुभाष सिंह कुशवाहा ने किया। भोजपुरी पुनर्जागरण मंच के सिवान जिला इकाई के कार्यालय का उद्घाटन सांसद श्रीमती विजयलक्ष्मी ने किया। इस अवसर पर भोजपुरी पुनर्जागरण मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरसिंह महामंत्री रमेश तिवारी मार्गदर्शक मंडल के सदस्य और उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष कैप्टन वीरेंद्र सिंह, सारण प्रमंडल के प्रमंडलीय अध्यक्ष रामनरेश सिंह,बिहार प्रदेश के संयोजक प्रोफेसर रविंद्र यादव भोजपुरिया, सिवान जिला के जिला अध्यक्ष श्रीराम राजेश कुमार सिंह, जिला मंत्री अवधेश सिंह, कोषाध्यक्ष रविंद्र कुमार सिंह, महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष प्रभावती देवी, भोलेनाथ प्रसाद, पंकज कुमार, अवधे, प्रभुनाथ सिंह, ...