संदेश

भव्य बुद्ध पूर्णिमा समारोह सोमवार को सारनाथ में होगा आयोजित

चित्र
लखनऊ :बुद्ध पूर्णिमा के पावन अवसर पर कल 12 मई 2025 को केन्द्रीय उच्च तिब्बती शिक्षा संस्थान (सीआईएचटीएस), सारनाथ में एक भव्य सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन एवं संस्कृति विभाग तथा केन्द्रीय उच्च तिब्बती शिक्षा संस्थान, सारनाथ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य भगवान बुद्ध के जन्म, बोधि प्राप्ति और महापरिनिर्वाण की पुण्य-स्मृति को श्रद्धा-सहित स्मरण करना है। इसी अवसर पर प्रतिष्ठित शोध-पत्रिका ‘धीः’ के 65वें अंक को भगवान बुद्ध को अर्पित किया जाएगा। कार्यक्रम की शुरुआत शाम 5 बजे होगी, जिसमें मंचस्थ सम्माननीय अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन किया जाएगा, इसके बाद भिक्षु संघ द्वारा सूत्र-पाठ प्रस्तुत किया जाएगा। संस्थान के कुलसचिव द्वारा स्वागत भाषण दिया जाएगा, तथा विभागाध्यक्ष प्रो. टी. आर. शाशनी द्वारा शोध-पत्रिका के 65वें अंक का परिचय दिया जाएगा। तत्पश्चात माननीय कुलपति द्वारा धीः शोध-पत्रिका का बुद्धार्पण भी किया जाएगा। मुख्य अतिथि के रूप में एस. राजलिंगम, आयुक्त, वाराणसी, कार्यक्रम में पधारेंगे। विशिष्ट...

दुधवा को पर्यटन गन्तव्य के रूप में विकसित किया जायेगा-जयवीर सिंह

चित्र
लखनऊ :उत्तर प्रदेश इको टूरिज्म डेवलपमेंट बोर्ड दुधवा राष्ट्रीय उद्यान को इको-टूरिज्म के प्रमुख गंतव्य के रूप में विकसित करने की दिशा में तेज़ी से कदम बढ़ा रहा है। इस कड़ी में पर्यटन विभाग द्वारा स्टेकहोल्डर्स की एक उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गई, जिसमें वन विभाग, होटल व्यवसाय से जुड़े लोग और बेंगलुरु स्थित आईडीईसीके संस्था के प्रतिनिधि शामिल हुए। बोर्ड की टीम ने दुधवा की थारू जनजाति के लोगों, होम स्टे संचालकों, नेचर गाइड से संवाद भी स्थापित किया। इसके साथ ही दो दिनो शनिवार और रविवार को विद्यार्थियों को विस्टडोम ट्रेन से भ्रमण कराया गया। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप दुधवा को सतत् पर्यटन और स्थानीय विकास का आदर्श मॉडल बनाया जाएगा। शनिवार को हुई बैठक में पर्यावरण संरक्षण, रोजगार सृजन, बुनियादी सुविधाओं के विकास और पर्यटक अनुभव को बेहतर बनाने जैसे विषयों पर गहन चर्चा हुई। इको-टूरिज्म को बढ़ावा देने की दिशा में एक अनोखी पहल करते हुए, शनिवार को लखनऊ के नवयुग कन्या इंटर कॉलेज और रविवार को डीएवी इंटर कॉलेज के विद्यार्थियों को वि...

हिन्दी में कहानी, उपन्यास, नाटक एवं अन्य गद्य साहित्य के लिये ‘प्रेमचंद पुरस्कार‘ तथा काव्य-गजल संग्रह के लिये ‘मैथिलीशरण गुप्त पुरस्कार हेतु आवेदन करें ‘

गोरखपुर: रेल कर्मचारियों की साहित्यिक प्रतिभा एवं अभिरुचि को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से रेल मंत्रालय द्वारा हिन्दी में कहानी, उपन्यास, नाटक एवं अन्य गद्य साहित्य के लिये ‘प्रेमचंद पुरस्कार‘ तथा काव्य-गजल संग्रह के लिये ‘मैथिलीशरण गुप्त पुरस्कार‘ योजनायें संचालित की जाती हैं।  रेल मंत्रालय द्वारा आधार वर्ष-2024 के लिये प्रविष्टियाँ आमंत्रित की गई है। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले रेल अधिकारी/कर्मचारी अपनी मौलिक कृति दो मुद्रित अथवा दो टंकित प्रतियों के साथ 26 मई, 2025 तक राजभाषा विभाग, प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी कार्यालय, पूर्वोत्तर रेलवे, गोरखपुर को भेज सकते हैं। अन्तिम तिथि के बाद प्राप्त प्रविष्टियों पर मंत्रालय द्वारा विचार नहीं किया जायेगा। पुस्तक सामान्यतः 100 पृष्ठों से कम नहीं होनी चाहिये। इस योजना के अन्तर्गत केवल सेवारत रेल अधिकारी/कर्मचारी ही भाग लेने हेतु पात्र हैं। पुस्तक लेखक अथवा कवि की मौलिक कृति होनी चाहिये।  प्रतियोगी अपने मौलिक कृति के साथ निर्धारित प्रोफार्मा पर टाइप किया हुआ अपना विवरण, जिसमें लेखक का नाम (द्विभाषी रूप में), पदनाम, कार्यालय का नाम व ...

चुनिंदा हवाई अड्डों और हवाई मार्गों पर नागरिक उड़ान संचालन अस्थायी रूप से बंद किया गया

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) और संबद्ध विमानन प्राधिकरणों ने परिचालन संबंधी कारणों से 9 से 14 मई 2025 (जो 15 मई 2025 को 0529 आईएसटी के अनुरूप है) तक उत्तरी और पश्चिमी भारत के 32 हवाई अड्डों को सभी तरह के नागरिक उड़ान संचालन के लिए अस्थायी रूप से बंद करने की घोषणा करते हुए नोटिस टू एयरमैन (नोटम) की एक श्रृंखला जारी की है। इस नोटम से निम्नलिखित हवाई अड्डे प्रभावित हैं: 1. अधमपुर 2. अम्बाला 3. अमृतसर 4. अवंतिपुर 5. बठिंडा 6. भुज 7. बीकानेर 8. चंडीगढ़ 9. हलवारा 10. हिंडन 11.जैसलमेर 12. जम्मू 13. जामनगर 14. जोधपुर 15. कांडला 16. कांगड़ा (गग्गल) 17. केशोद 18. किशनगढ़ 19. कुल्लू मनाली (भुंतर) 20. लेह 21.लुधियाना 22. मुंद्रा 23. नलिया 24. पठानकोट 25.पटियाला 26. पोरबंदर 27. राजकोट (हीरासर) 28.सरसावा 29. शिमला 30. श्रीनगर 31. थोइस 32. उत्तर की ओर इस अवधि के दौरान इन हवाई अड्डों पर सभी नागरिक उड़ान गतिविधियाँ बंद रहेंगी। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने परिचालन संबंधी कारणों से दिल्ली और मुंबई उड़ान सूचना क्षेत्रों (एफआईआर) के भीतर हवाई यातायात सेवा (एटीएस) मार्गों के 25 खंडों के अस्था...

बीमार वन्य जीवों की विशेष निगरानी के लिए कर्मचारियों की लगाई जाए नाईट ड्यूटी -डॉ अरुण कुमार सक्सेना

चित्र
गोरखपुर/लखनऊ आज प्रदेश के वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ अरुण कुमार सक्सेना ने अश्फ़ाक उल्ला खाँ प्राणि उद्यान, गोरखपुर में गत दिनों हुई वन्य जीवों की मौतों के संबंध में जू का निरीक्षण किया तथा जू डायरेक्टर एवं विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कि कि वन्य जीवों की विशेष निगरानी की जाए, नाईट शिफ्ट के साथ हॉस्पिटल में 24 घंटे निगरानी करें साथ ही अतिरिक्त टीम गठित करें। उन्होंने कहा कि वन्य जीवों को संरक्षित एवं सुरक्षित रखना हमारी पहली प्राथमिकता है। वन्य जीवों की इलाज कर रहे भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान के डॉ की टीम से मुलाक़ात की और वन्य जीवों के चल रहे ट्रीटमेंट का जायज़ा लिया। डॉ सक्सेना ने कहा कि वन्य जीवों को इन्फेक्शन से बचाने के लिए साफ़ सफ़ाई रखें, मिनरल वाटर का उपयोग करें साथ ही हेल्थ रिपोर्ट भी तैयार करें।

केंद्र ने 24 हवाई अड्डों को 14 मई तक बंद रखने की अवधि बढ़ाई

केंद्र सरकार ने देशभर के 24 हवाई अड्डों को 14 मई तक बंद रखने की अवधि बढ़ा दी है, क्योंकि ऑपरेशन सिंदूर और पाकिस्तानी सेना द्वारा विफल ड्रोन हमले के बाद नई दिल्ली और इस्लामाबाद के बीच तनाव बढ़ गया है।  गुरुवार को नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने घोषणा की थी कि 10 मई तक 24 हवाईअड्डे नागरिक उड़ान संचालन के लिए बंद रहेंगे। कई एयरलाइनों ने यात्रियों के लिए यात्रा सलाह भी जारी की है और उनसे हवाईअड्डों के बंद होने और सुरक्षा प्रोटोकॉल में वृद्धि के बारे में अपडेट रहने को कहा है। चंडीगढ़, श्रीनगर, अमृतसर, लुधियाना, भुंतर, किशनगढ़, पटियाला, शिमला, जैसलमेर, पठानकोट, जम्मू, बीकानेर, लेह, पोरबंदर आदि शहरों में हवाई अड्डे 14 मई तक बंद रहेंगे। वहीं, दिल्ली एयरपोर्ट पर हवाई यात्रा लगातार दूसरे दिन भी बाधित रही, क्योंकि भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण हवाई क्षेत्र पर प्रतिबंध जारी रहे, जिसके कारण कई उड़ानें रद्द और विलंबित हुईं। जम्मू, पंजाब, गुजरात और राजस्थान के भारतीय शहरों पर पाकिस्तानी ड्रोन और मिसाइल हमले के बाद दोनों पड़ोसी देशों के बीच तनाव और बढ़ गया। दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे ...

लुप्तप्राय होते जा रहे वाद्य यंत्रों को किया जायेगा संरक्षित

चित्र
लखनऊ :उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने संस्कृति विभाग उ0प्र0 की आज पर्यटन भवन में समीक्षा करते हुए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि लोक कलाकारों के लिए कलाकार कल्याण बीमा योजना शुरू की जाए। इसके साथ ही कलाकारों के पंजीकरण से लेकर कार्यक्रम आवंटित एवं भुगतान किये जाने तक की सम्पूर्ण प्रक्रिया पारदर्शी बनायी जाये।  किसी भी कलाकार को कार्यक्रम आवंटित करते समय इस संबंध में जारी शासनादेश का 100 फीसदी पालन सुनिश्चित किया जाए। कार्यक्रमों के आवंटन में भेदभाव पाए जाने पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराकर जेल भेजा जायेगा। उन्होंने वृद्ध कलाकारों की मासिक पेंशन 2000 रुपये प्रति माह से बढ़ाकर 4000 रुपये किये जाने के निर्देश दिए। जयवीर सिंह ने संस्कृति विभाग की गहन समीक्षा करते हुए कई प्रकरणों में स्थापित प्रक्रिया का पालन न किये जाने पर गहरी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने भविष्य में ऐसा न किये जाने के लिए चेतावनी भी दी। उन्होंने कहा कि पेंशन पाने के योग्य वृद्ध कलाकारों की तालाश हेतु विज्ञापन निकाल कर उन्हें पेंशन की सुविधा सुलभ करायी जाए।  इसके साथ ही प...